पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरे देश में जारी है. उत्तर प्रदेश के हालात और भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इसी बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने जानकारी दी है कि, उन्होंने कोरोना की जांच करवाई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आशुतोष टण्डन दो दिन पहले मनाई गई लाल जी टण्डन की जंयती के कार्यक्रम के आयोजक थे.
आपको बता दें कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए लिखा है कि, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई देने के बाद जांच करवाई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने और टण्डन ने उन लोगों से अपील की है टेस्ट करवाने की जो पिछले कुछ दिनों में उनके सपर्क में आए हैं. बताया जा रहा है कि, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन दो दिन पहले मनाई गई पूर्व राज्यपाल लालजी टण्डन की जंयंती कार्यक्रम के आयोजक थे. ऐसे में जरूरी है कि, वो लोग खासकर जांच करवा लें जो इस कार्यक्रम का हिस्सा थे.
कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है।
विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।— Ashutosh Tandon (@GopalJi_Tandon) April 14, 2021
यह भी पढ़ें- सिपाही ने पीसीएस की परीक्षा पास कर विभाग का नाम किया रोशन, अब बनेंगे अफसर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)