अखिलेश ने ‘लोक जागरण यात्रा’ का किया शुभारम्भ, जातीय जनगणना का उठाया मुद्दा…

0

सपा सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर मैदान में उतर गए हैं. लगातार बीजेपी के हाथों मिल रही शिकस्त के के कारण ढीले पड़ चुके सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा करने के लिए उन्होंने अब प्रदेश की खाक छानने का निर्णय लिया है. प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर वह स्वयं जाएंगे और पार्टी के जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। इसी के तहत उन्होंने आज यानी मंगलवार 6 जून को लखीमपुर में लोक जागगण यात्रा निकाली है।

हर लोकसभा सीट पर निकाली जाएगी यात्रा

दरअसल, सपा की सभी जिलों व लोकसभा क्षेत्रों में ​प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर चलाने की तैयारी है। आने वाले चुनाव में भाजपा को जवाब देने की तैयारी में जुटी सपा ने लखीमपुर खीरी जिले से इसकी शुरुआत की है। लखीपुर खीरी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ऐलान किया कि सपा के प्रशिक्षण शिविर चलते रहेंगे। कोशिश है कि नेता और कार्यकर्ता मिलकर जनता के मुद्दे पर चर्चा करें और उन्हें उठाएं।

कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सपा मुखिया ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते कार्यकर्ताओं में जोश भरा. भाजपा को निशाने पर लिया. अखिलेश यादव ने कहा कि निजीकरण जितना बढ़ाया जाएगा तो हमारे आपके अधिकार छीन जाएंगे। भाजपा के लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं. बिना आंकड़ों के भाजपा सबका साथ सबका विकास का दावा कर रही है. कहा कि डीजल, पेट्रोल, सिलिंडर, आटा आदि की कीमत बढ़ रही है. बेरोजगारी चरम पर हैं।

यात्रा कर इन मुद्दो को उठाने की तैयारी

दरअसल, लोक जागरण यात्रा के जरिए सपा सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना की मांग को प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है. पार्टी के अंदरखाने में भी अतिपिछड़ों व दलितों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. सेक्टर से लेकर बूथ तक टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारों का कहना है कि अखिलेश चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की ठोस उपस्थिति दिखे. आने वाले चुनावों में उसका असर दिखाई देगा।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन..

लखीमपुर जिले के देवकली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने अखिलेश यादव कल यानी सोमवार 5 जून को ही पहुंच गए थे. आज दोपहर 12 बजे शिविर का समापन हो गया. सपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक. शिविर में कार्यकर्ताओं को मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने. भाजपा सांसदों द्वारा किए गए वादों को पूरा ना करना सहित कई मामलों पर प्रशिक्षिण दिया गया।

also read- आज 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं नेहा, 4 साल की उम्र से शुरू किया था गाना..

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More