आज 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं नेहा, 4 साल की उम्र से शुरू किया था गाना..

0

अपने टैलेंट के दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में गर्दा उड़ाने वाली सिंगर नेहा आज अपना 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. नेहा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकी हैं. नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन इस सफलता को हालिस करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने अपनी लाइफ कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. इतना हीं जब वह अपनी मां के गर्भ में पल रही थी उस समय उनकी मां उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थी. इसका कारण उनकी आर्थिक तंगी।

बता दे कि नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. कि उनके माता-पिता आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें जन्म नहीं देना चाहते थे. लेकिन किस्मत को तो कुछ ही मंजूर था, ऐसे में उन्हें इस दुनिया में आना ही था. नेहा की दिक्कत जन्म के साथ खत्म नहीं हुई थी. उन्हें अपने जीवन में काफी संघर्ष करना था।

ऋषिकेश में हुआ जन्म

6 जून 1988 में नेहा का जन्म ऋषिकेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पेरेंट्स काफी गरीब थे. नेहा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके घर में उनके जन्म के पहले इतनी तंगी थी कि उनकी मां उन्हें जन्म भी नहीं देना चाहती थीं. हालांकि किस्मत उन्हें इस दुनिया में स्टार बनाना चाहती थीं. हुआ भी कुछ ऐसा ही. जब वो थोड़ा बोलना सीखीं तो उन्होंने बहन सोनू कक्कड़ से सिंगिंग सीखी।

4 साल की उम्र से शुरू किया था गाना..

देखा जाए तो नेहा कक्कड़ ने अपना सिंगिंग करियर 4 साल की उम्र में जगराता करके ही शुरु कर दिया था. बचपन में वो जगराते और छोटे-मोटे प्रोग्राम में गाने लगीं थीं. फिर जब वो बड़ी हुईं तो फैमिली के साथ अपने करियर के लिए दिल्ली आ गईं. इससे भी उन्हें कुछ काम बनता नहीं दिखा तो साल 2004 में वो अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं

‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने से मिली पहचान..

नेहा कक्कड़ को बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिली. इस गाने में नेहा की आवाज को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद सिंगर ने ‘लंदन ठुमकदा’, ‘धतिंग नाच’, ‘काला चश्मा’ जैसे पॉपुलर गानों को अपनी आवज दी।

इंडियन आइडल में लिया था भाग

नेहा का सफर काफी मुश्किल भरा रहा. मुंबई जाकर उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उनका संघर्ष अभी रुका नहीं था. इस शो से सिंगर और शो के जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि इस रिजेक्शन के बावजूद उनका हौंसला नहीं टूटा और वो लगातार गाना गाती रहीं. इस शो के बाद उन्हें ‘आई एम ए रॉकस्टार’ से पहला ब्रेक मिला. बस फिर क्या था धीरे-धीरे नेहा कक्कड़ को तमाम सुपरहिट गाने गाए और बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया।

पंजाबी सिंगर से की शादी….

नेहा कक्कड़ की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो, उन्होने पंजाबी सिंगर रोहनप्रित से शादी की है. दोनों सिंगर्स 24 अक्टूबर 2020 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

also read- कलयुगी बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, शादी के बाद भी करता रहा रेप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More