अखिलेश : मौतों की गुनहगार है योगी और त्रिवेंद्र की सरकार
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब के कारण हुईं मौतों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर राजनीतिक गर्मी भी बनी है। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh) यादव ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरी गतिविधि में राज्य सरकार भी शामिल है, इसलिए इस पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 110 हो गई है।
70 लोगों की मौत की ज़िम्मेदार सिर्फ़ ज़हरीली शराब नहीं बल्कि दोनों प्रदेशों की भाजपा सरकार भी है.
भ्रष्टाचार की वजह से अवैध शराब पर रोक लगाने की न तो भाजपा सरकारों की नीयत है और न कोई कारगर नियंत्रण. pic.twitter.com/o90IiJZgM5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2019
Also Read : महासचिव प्रियंका गांधी का ‘जहरीली शराबकांड’ पर पहला आधिकारिक बयान
इस मामले में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं, कई अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है। पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान भी प्रशासन की ओर से किया गया है। इस बीच कुशीनगर जहरीली शराब कांड में सीओ भी हटाए गए। सीओ तमकुहीराज को जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया।
सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब का कहर
बता दें कि जहरीली शराब पीने के कारण इस हफ्ते सहारनपुर में 36 और कुशीनगर में 9 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, दोनों राज्यों (यूपी और उत्तराखंड) में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण विपक्ष के हाथ यह बड़ा मुद्दा लगा है।
एसपी अध्यक्ष अखिलेश ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष इन गतिविधियों के बारे में सरकार को बताता आ रहा है लेकिन वे नहीं जागे, क्योंकि सरकार भी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा, ‘सच यह है कि सरकार के बिना ऐसा काम किया नहीं जा सकता।
सरकार को मान लेना चाहिए कि वे राज्य नहीं चला सकते।’ इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट किया- ’70 लोगों की मौत की जिम्मेदार सिर्फ जहरीली शराब नहीं बल्कि दोनों प्रदेशों की बीजेपी सरकार भी है। भ्रष्टाचार की वजह से अवैध शराब पर रोक लगाने की न तो बीजेपी सरकारों की नीयत है और न कोई कारगर नियंत्रण।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)