ये हैं देश के फर्जी बाबा, अखाड़ा परिषद ने लगाई मुहर
देश में फर्जी बाबाओं की जमात खड़ी हो गई है और हर तरफ गेरुआ चोला पहन कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इन नकली बाबाओं की वजह से असली बाबाओं पर भी लोग शक की निगाह से देखने लगे हैं और इन नकली और पाखंड का चोला पहने बाबाओं ने पूरे देश में धर्म के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं और पाखंड आडंबर का पाठ पढ़ा रहे हैं।
14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी
इन्हीं सब कारनामों को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने ऐसे 14 बाबाओं की लिस्ट जारी कर उन्हें फर्जी करार दे दिया है। इन फ्रजी बाबाओं में बलात्कारी बाबा राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, नारायण साईं, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, निर्मल बाबा उर्फ निरमलजीत सिंह, सच्चिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता,स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, खुशीमुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि शामिल हैं। अखाड़ा परिषद अब से ये भी देखेगी कि व्यक्ति की जीवनशैली किस तरह की है।
read more : पुनर्जन्म : जब भाई ने बहन से राखी बंधवाने से किया ‘इनकार’…
किसी भी बाबा के पास नकदी और अचल संपत्ति नहीं होगी
अखाड़ा परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला लिया है कि एक संत के पास नकदी या उसके नाम पर कोई संपत्ति नहीं होगी। पदाधिकारी ने कहा, संपत्ति और नकदी जैसी सभी चीजें न्यास की होनी चाहिए और इसका बड़े पैमाने पर लोगों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जैन ने कहा कि लोगों को किसी का अनुयायी बनने से पहले उसकी विश्वसनीयता जांच लेनी चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 14 अखाड़ों की संयुक्त संस्था है जिसमें निर्मोही अखाड़ा भी शामिल है जो अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन का चेहरा है।
बलात्कारी बाबा राम रहीम को दोषी पाए जाने पर लिया गया फैसला
बता दें कि हरियाणा के सिरसा में अर्द्ध धार्मिक संस्था डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में हाल ही में दोषी करार देने और जेल भेजे जाने की घटना के बाद हिंदू धर्म के नेताओं की शीर्ष संस्था को यह कदम उठाना पड़ा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि संतों के बीच यह भावना है कि एक या दो धार्मिक नेताओं के गलत कामों की वजह से पूरे समुदाय की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)