कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल का ब्लैक फ्राइडे मार्च, हरियाणा से दिल्ली आने वाले रास्ते बंद, दो मेट्रो स्टेशन बंद

akali dal

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को पास हुए एक साल पूरा हो रहा है, इस बीच अकाली दल आज ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ का आयोजन कर रहा है। विरोध मार्च का नेतृत्व पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और नेता हरसिमरत कौर बादल कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। इस वजह से हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। राजधानी की सीमाएं सील होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है, अलग-अलग इलाकों में भीषण जाम लगा है।

पुलिस ने नहीं दी है मार्च की अनुमति: 

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि कोविड नियमों के चलते उसने अकाली दल के इस मार्च को अनुमति नहीं दी है। इसके साथ ही जिला नई दिल्ली में धारा 144 लगा दिया गया है। दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक कर पंजाब नंबर की सभी गाड़ियों को लौटा दिया।

दो मेट्रो स्टेशन बंद:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि पंडित श्रीराम शर्मा और बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार को किसान आंदोलन के चलते एहतियातन बंद कर दिया गया है।

सरदार पटेल से धौला कुआं जाने वाला मार्ग बंद:

सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं जाने वाले मार्ग को किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है, कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचे l

गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले और नारायणा से लूप पर आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट:

गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले ट्रैफिक और नारायण से लूप पर आने वाले ट्रैफिक को भी रिंग रोड मोती बाग की ओर डायवर्ट किया है जिसके चलते इस मार्ग पर भारी जाम रह सकता है।

 

यह भी पढ़ें: उपलब्धि के शीर्ष से गुमनामी के अंधेरे तक, जानिए कौन थे भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर…

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)