मुकदमे से नाम ना हटने पर अजय राय ने जताया विरोध

40 लोगों समेत बीजेपी नेताओं पर से सरकार ने हटाया मुकदमा

0

वाराणसी। 2015 में प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए मुकदमे से साधु, संतों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का नाम निकालने और कांग्रेस नेता अजय राय का इकलौता नाम होने पर जताया विरोध। साधु संतों के आह्वान पर उसमें भाजपा के भी वर्तमान समय के कई विधायक, मंत्री थे। भाजपा के नेताओं में रविंद्र जायसवाल, ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, लक्ष्मण आचार्य भी इस यात्रा में शामिल थे, पर दुर्भाग्य की बात है कि सिर्फ मुझे छोड़कर बाकी सभी 81 लोगों के ऊपर से मुकदमा हटाने का आदेश देकर अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है । यह सारा कुछ सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि मुझे कैसे फंसाया जाय। उपरोक्त बातें कद्दावर कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने लहुराबीर स्थित अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दरम्यान कही ।

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो आदेश जिला प्रशासन को मिला है उसमें यह साफ़ लिखा है कि अजय राय के अपराधिक इतिहास को देखते हुए उनपर से मुकदमा वापस नहीं होगा । अजय राय ने कहा कि आखिर योगी जी की कौन सी विवशता है जिस वजह से वह इस तरह के अनर्गल आदेश जारी कर रहे हैं । खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मुख्यमंत्री रहते उन्होंने अपने ऊपर लगे कई संगेय धाराओं से जुड़़े मुकदमे को वापस किया, आखिर यह कौन सी नैतिकता है, यह समझ से परे है ।

Also Read : ‘Karachi To Noida’ में दिखेगी सीमा-सचिन की प्रेम कथा, ‘गदर’ से हो रही तुलना

मैं जनता के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी अंतिम दम तक निभाउंगा-अजय राय

अजय राय ने कहा कि मैने जिस प्रतिकार यात्रा में भाग लिया था, उसमे मैनें किसी भी प्रकार की न तो कोई उत्तेजना वाली बात कही, न मेरे खिलाफ हिंसा या तोड़-फोड़ का कोई सबूत है और न तो मेरे खिलाफ कोई संगेय अपराध है । मै एक जनसेवक हूं मेरे जीवन का चौबीसों घंटे जनता की सेवा में समर्पित रहता है । मैं जनता के प्रति अपनी इस जिम्मेदारी और जवाबदेही को अंतिम दम तक निभाउंगा यह मेरा प्रण है।

राहुल गांधी को साजिशन संसद से बाहर निकालने का कुचक्र रचा- अजय राय

अजय राय ने कहा कि आज आप देख रहे हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी को मोदी सरकार ने किस तरह से साजिशन संसद से बाहर निकालने का कुचक्र रचा, पर हमारी न्यायपालिका ने अन्ततः न्याय का पक्ष लेते हुए राहुल गांधी को पुनः संसद में जाने का रास्ता प्रशस्त किया । मुझे अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं योगी सरकार के इस असंगत और विधि विरुद्ध आदेश के ख़िलाफ़ अदालत जाऊंगा । मुझे पूरा भरोसा है कि न्यायपालिका मुझे न्याय देगी ।पत्रकारवार्ता में अजय राय, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव वसीम अंसारी, भदोही जिलाध्यक्ष राजेंद्र दूबे, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, विकास कौंडिल्य, मुहम्मद ज़ुबैर, शुभम राय, रोहित दूबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also Read : CEC नियुक्ति समिति से हटा CJI का नाम, क्या केंद्र का नया विधेयक प्रभावित करेगा चुनाव ?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More