लखनऊ में अजय देवगन के चाहने वालों ने लगाया लंबा जाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी में फिल्म अभिनेता अजय देवगन(Ajay Devgan) आजकल अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ में हैं। आज उनकी झलक पाने के साथ ही उनकी गाड़ी के साथ सेल्फी के चक्कर में राजधानी में जाम लग गया। स्टार अजय देवगन को लोगों ने आज उतरेटिया के पास गाड़ी में बैठे देखा। इसके बाद तो दो पहिया के साथ ही चार पहिया गाड़ी सवार लोग उनकी गाड़ी के पास पहुंचने लगे।
Also Read: स्मृति और शाहरुख ने छेड़ा असहिष्णुता का मुद्दा
अजय देवगन को देखने सड़क पर उतरी भीड़
इसके बाद तो दो पहिया के साथ ही चार पहिया गाड़ी सवार लोग उनकी गाड़ी के पास पहुंचने लगे। लोगों की इस होड़ के कारण लखनऊ-रायबरेली रोड पर जाम लग गया। फिल्म स्टार अजय देवगन को गाड़ी में लोगों ने बैठा हुआ देखा तो उनकी फोटो खींचने लगे। जिसके चलते काफी देर जाम लग गया। इस ट्रैफिक जाम में फिल्म स्टार अजय देवगन भी फंस गए। वह चुपचाप गाड़ी में बैठे सड़क पर उमड़ पड़े लोगों की दीवानगी को देखते रहे।
Also Read: वाड्रा, वीरभद्र की तरह मैं भी राजनीति का पीड़ित: माल्या
फिल्म की शूटिंग के लिए आये हैं लखनऊ
अजय देवगन पिछले कई दिनों से यहां के कनकहा में शिवगढ़ पैलेस में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लखनऊ के होटल में रुकने के बाद फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उनको लगभग रोज इसी सड़क से जाना होता है। आज सुबह भी वह गाड़ी में बैठकर शूटिंग के लिए जा रहे थे। अब तो लोगों को उनके आने जाने का समय मालूम हो गया है। जिसके चलते लोग उनकी गाड़ी का इंतजार करते रहते हैं कि कब वह निकले और उन्हें एक झलक देख सकें। आज भी लोगों की नजर गाड़ी में बैठे अजय देवगन पर पड़ गई।
Also Read: मोदी के खिलाफ उठा हर सिर काट देंगे: बीजेपी नेता
फोटो लेने के चक्कर में लगा लम्बा जाम
इसके बाद तो सड़क के दोनों तरफ लोग अपनी-अपनी गाड़ी छोड़कर अजय देवगन की झलक पाने के साथ ही गाड़ी में बैठे देवगन की फोटो अपने मोबाइल में कैद करने में जुट गए। इन्हें देखने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की गाडिय़ों में बैठे छात्रों ने सड़क के बीच अपने कालेज की बस तक रुकवा दी। इससे पहले भी बीते शनिवार को अपनी फिल्म की शूटिंग से लौटते समय अजय देवगन ने नहर के पास शनि मंदिर पर गाड़ी रुकवा दी थी। वह गाड़ी से बाहर आकर शनि मंदिर में दर्शन करने चले गए। इसके बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई थी।
साभार: (www.Namaste.in)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)