स्मृति और शाहरुख ने छेड़ा असहिष्णुता का मुद्दा

0

भारतीय फिल्म जगत में हाल के दिनों में जारी सहिष्णुता और सहमति को लेकर चर्चा सोमवार को गोवा के इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में भी शुरू हो गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने जहां एक ओर असहिष्णुता का आरोप लगाने वालों पर तंज कसा।
माजिद मजीदी का इरानी जी से कनेक्शन है
वहीं चीफ गेस्ट अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि असहमति के दौर में भी अच्छी फिल्मों से संबंधों को मजबूत किया जा सकता है। 48वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवलऑफ इंडिया के उद्घाटन के मौके पर मंच का संचालन कर रहे ऐक्टर राजकुमार राव ने स्मृति इरानी के नाम में ‘इरानी’ शब्द पर जोक करते हुए कहा कि ईरानी मूल के माजिद मजीदी की फिल्म से ही इस फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। माजिद मजीदी का इरानी जी से कनेक्शन है।
also read : बीजेपी मुक्त भारत की शुरुआत: संजय निरुपम
इसके बाद बोलने आईं इरानी ने असहिष्णुता को लेकर डिबेट करने वाले लोगों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। राजकुमार राव ने जिस तरह इरानी शब्द पर जोक किया, वह बात पूरे देश को पता चलनी चाहिए, जिससे पता चले कि सरकार कितनी सहिष्णु है।
पैर में फ्रैक्चर के बावजूद मंच का संचालन कर रहे थे
धन्यवाद। मैं आपका धन्यवाद करती हूं कि कम से कम कोई यह नहीं कहेगा कि बीजेपी वालों ने ऐक्टर की टांग तोड़ दी।’ ऐक्टर की टांग टूटने की बात कहते हुए इरानी ने राजकुमार राव के पैर में फ्रैक्चर की ओर इशारा किया। वह पैर में फ्रैक्चर के बावजूद मंच का संचालन कर रहे थे।
also read : HC : 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा को हवाई मार्ग से हटाने पर करें विचार
गौरतलब है कि इन दिनों स्मृति इरानी के नेतृत्व वाला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर उभरे विवाद से निपटने में व्यस्त है। इसके अलावा मंत्रालय ने फिल्म फेस्टिवल में ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ मूवी के प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी है, जिसके चलते उसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। आईएफएफआई के चीफ गेस्ट शाहरुख खान ने हालिया विवादों को लेकर इशारों ही इशारों में बात करते हुए कहा कि यदि मैंने ज्यादा कुछ कहा तो ‘स्मृति जी मुझे मारेंगी।’
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More