जब से UPSC 2019 के रिजल्ट्स डिक्लेयर हुए हैं तब से ऐश्वर्या श्योराण की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐश्वर्या श्योराण ने UPSC की परीक्षा में 93वां रैंक हासिल की है। ऐश्वर्या श्योराण मिस इंडिया फाइनलिस्ट्स में एक रह चुकी हैं और वे मॉडलिंग भी करती हैं।
ऐश्वर्या श्योराण ब्यूटी विद ब्रेन का हालिया उदाहरण बनीं है। वह बेहद खूबसूरती, बोल्ड और स्टाइलिश हैं। इसके साथ ही उन्होंने UPSC की परीक्षा टॉपर्स की सूची में अपना नाम शुमार कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या बताती हैं कि जब ऐश्वर्या राय मिस इंडिया बनी थीं तो उनकी मां ऐश्वर्या की ब्यूटी से बहुत प्रभावित हुईं थीं। ऐश्वर्या राय से प्रेरित होकर ही उनकी मां ने उनका भी नाम ऐश्वर्या ही रख दिया।
यही नहीं अपने मां के सपने को कुछ हद तक सार्थक करते हुए ऐश्वर्या ने ब्यूटी कांपटीशंस भी जीते। ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कांटेस्ट में फाइनल 21 पार्टिसिपेंट्स में अपनी जगह बनाई, हालांकि उनका सफर यहीं खत्म हो गया।
ये तो थी ऐश्वर्या की मां की चाहत जिसमें उन्हें भी रुचि थी तभी वे इतना आगे तक पहुंची पर ऐश्वर्या के मन में एक और चाहत भी थी और वह थी UPSC परीक्षा पास करने की। इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग से ब्रेक लेकर तैयारी की और सफल भी हुईं।
यह भी पढ़ें: जानें कैसे, टॉम ब्वॉय की तरह दिखने वाली मॉडल बनी मिस इंडिया?
यह भी पढ़ें: IAS इंटरव्यू में पूछी ऐसी पहेली, चकरघिन्नी की तरह दिमाग दौड़ा दिया सही जवाब
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]