Telangana में एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन क्रैश, दो पायलटों की मौत
तेलंगाना में हुआ हादसा, रक्षा मंत्री ने जताया शोक
Telangana : सोमवार को तेलंगाना में एयरफोर्स के ट्रेनी प्लेन के क्रैश होने से बड़ी दुर्घटना सामने आयी है, इस हादसे में मौके पर ही एयरफोर्स के दो पायलटों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना का पिलाटस PC 7 Mk-II प्रशिक्षण विमान तेलंगाना के मेडक जिले के तूपरान के रवेली गांव में हादसे का शिकार हो गया. विमान ने नियमित प्रशिक्षण के लिए डंडीगल वायु सेना अकादमी से उड़ान भरी थी. IAF ने भी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी को दुर्घटना का कारण खोजने का आदेश दिया है, हालांकि, अब तक नागरिकों की संपत्ति या जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
IAF ने एक्स पर पोस्ट में दी ये जानकारी
वही IAF ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से हादसे जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि, ‘एएफए, हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह बेहद अफसोस के साथ है कि भारतीय वायुसेना पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को घातक चोटें आईं. किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, बाद में कहा गया कि दोनों पायलटों की मौत हो गई है.’
A Pilatus PC 7 Mk II aircraft met with an accident today morning during a routine training sortie from AFA, Hyderabad. It is with deep regret that the IAF confirms both pilots onboard the aircraft sustained fatal injuries. No damage to any civil life or property has been…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 4, 2023
Also Read : Mizoram Elections Result: मिजोरम में शुरूआती रूझान , ZPM को बहुमत
Telangana विमान हादसे पर रक्षामंत्री ने शोक व्यक्त किया
इसके साथ ही इस हादसे की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों की मौत पर शोक जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा है, “हैदराबाद के पास इस दुर्घटना से दुखी हूं. यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.” कि,