कोविड 19 : जानिये एक्सपर्ट्स क्यों कह रहे हैं-एयर कंडीशनर चलायें मगर सावधानी से?
मई महीने से देश में प्रचंड गर्मी पड़नी शुरू हो जायेगी
अप्रैल का महीना अब खत्म होने को है। मई महीने से देश में प्रचंड गर्मी पड़नी शुरू हो जायेगी। ऐसे में देश एयर कंडीशनर air conditioner का इस्तेमाल भी बढ़ जायेगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है, air conditioner का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाये और कितना रखा जाये। लोग बाग लगातार एक दूसरे से इस बारे में बात कर रहे हैं। कई लोग तो air conditioner इस डर से चला ही नहीं रहे हैं। अब एसी के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने एक गाइडलाइन जारी की है।
गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि जिस कमरे में air conditioner है, वहां खिड़की भी होनी चाहिए जिससे कि बीच-बीच में फ्रेश एयर अंदर आती रहे।
यह भी पढ़ें: कब से खुल रही शराब की दुकानें? जानें क्या है अधिकारियों की राय
गर्मी बढ़ गई है
देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में अब लोग अपने घरों में air conditioner का इस्तेमाल करने लगे हैं। हर आदमी पूछ रहा है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में एसी कितने तापमान पर चलाया जाए। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि घर की एसी को चलाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण काल में सिर्फ कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। सेंट्रल air conditioner को लेकर हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, क्योंकि इसका इस्तेमाल एक साथ कई लोग करते हैं।
यह भी पढ़ें: कचौड़ी-जलेबी की दुकान पर जमी थी भीड़, पुलिस ने मारा छापा तो…
ये है सही तापमान
पिछले हफ्ते सोमवार से केंद्र सरकार के ऑफिस खुलने शुरू हुए। दरअसल ये गाइडलाइन ISHRAE ने तैयार किए हैं। ये वो संस्था है जो देश में एसी और फ्रिज की क्वालिटी पर कंट्रोल व ध्यान रखती है। गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि air conditioner के तापमान को 24-30 डिग्री पर रखें। इस दौरान ह्यूमिडिटी की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा इस दौरान पंखे का भी इस्तेमाल करें जिससे कि रूम में हवा की गति बनी रहे।
इसके अलावा एग्जॉस्ट फैन भी इस्तेमाल करने को कहा गया है, जिससे कि खराब और दूषित हवा बाहर की तरफ जा सके। यह भी बेहतर होगा कि air conditioner के इस्तेमाल से पहले उसकी सर्विसिंग करवा ली जाए।
चीन में सेंट्रल एसी से कोरोना
पिछले दिनों स्टडी से पता चला कि चीन में एयर कंडीशनर की वजह से 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। ये सारे लोग एक रेस्टोरेंट में गए थे। यहां डिनर पर कुछ लोग बैठे थे। उनमें एक बिना लक्षण वाला कोरोना संक्रमित भी था। रेस्टोरेंट में चल रहे एयर कंडीशनर की वजह से वायरस का संक्रमण 9 लोगों में फैला। हालांकि रेस्टोरेंट में मौजूद बाकी 81 लोग संक्रमण की चपेट में आने से बच गये।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)