Ai Voice Scam : आवाज से लाखों की हो रही लूट, जाने कैसे करें बचाव

0

लोगों की मदद को लेकर तैयार किया गयी AI टूल का ठगों द्वारा गलत प्रयोग किया जा रहा है, फिर वो डीपफेक जैसी अश्लील वीडियो हो या फिर Ai Voice Scam, सभी के माध्यम से आम जन से लेकर सैलिब्रिटी तक के टारगेट किया जा रहा है. हाल ही में चर्चा में एक नया स्कैम आया है जिसमें Ai की मदद से ठग आवाज बदलकर ठगी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब यह भी है कि स्कैम में सैकड़ों की संख्या में लोग शिकार हो भी चुके हैं. आपको बता दें कि ठगी करने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसे कॉल करते हैं, जिसमें वे आपके किसी जानने वाले या परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं और आपसे धन की मांग करते हैं. ऐसे में Ai से तैयार की गयी आवाज को आप पहचान नहीं पाते और कोई करीबी समझकर पैसे देते हैं. लेकिन अब बड़ा सवाल ये है इससे बचा कैसे जा सकता है आइए जानते हैं……

क्या होता है Ai Voice Scam ?

Ai टूल्स का प्रयोग करके ठग कई तरह से ठगी को अंजाम देने का काम कर रहे हैं. इसके अंतर्गत डीपफेक से लेकर Ai Voice Scam तक शामिल है. Ai को किसी भी व्यक्ति की आवाज बनाने के लिए इस्तेमाल करके स्कैमर्स पैसे लेते हैं, क्योंकि ये आवाजें AI से उत्पन्न होती हैं, किसी को इन स्कैमर्स की पहचान नहीं हो पाती है. इसका ही फायदा उठाते हुए ठग ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. स्कैमर्स इस तकनीक का उपयोग करके पैसे भेजने और लोगों को व्यक्तिगत जानकारी निकालने का भी प्रयास करते हैं.

Ai Voice से कैसे होती है ठगी ?

मित्रों या परिवार के किसी सदस्य की आवाज पर ठगी:
घोटालेबाज मुसीबत में फंसे रिश्तेदार होने का नाटक करता है. साथ ही तुरंत पैसे मांगता है और घोटाले को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए प्रसिद्ध नामों का उपयोग करता है.

ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर की ठगी :
स्कैमर्स पीड़ित से ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर संस्था (जैसे बैंक) का नाम लेकर व्यक्तिगत जानकारी या भुगतान मांगते हैं.

खुद को सरकारी अधिकारी बताकर ठगी :
घोटालेबाज आईआरएस जैसे निकायों से होने का दावा करते हैं और पीड़ितों को उनके निर्देशों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हैं.

also read : अपने ही घर में 17 दिनों के लिए डिजिटल अरेस्ट हुई किशोरी, जानें क्या …..

Ai Voice Scam से कैसे करें बचाव ?

1.जब तक आप कॉल करने वाले की पहचान नहीं कर सकते, तब तक फोन पर कोई व्यक्तिगत जानकारी न दें.

2.सावधान रहें अगर कोई तुरंत पैसे या व्यक्तिगत जानकारी मांगता है.

3.यदि आपको कोई संदेह है, तो फोन काटकर सीधे कंपनी से संपर्क करें.

4.नियमित रूप से घोटालेबाज अपनी रणनीति बदलते रहते हैं, इसलिए नवीनतम रणनीति के बारे में सूचित रहें.

5.तुरंत किसी भी संदिग्ध कार्य की सूचना सक्षम अधिकारियों को दें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More