यूपी: तिरंगा यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, वीडियो वायरल

0

बीते 15 अगस्त को देशभर में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान यूपी की ताज नगरी कहे जाने वाले जनपद आगरा से एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल, आगरा में आजादी के अमृत महोत्सव पर कुछ स्कूटी पर सवार युवक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जुलूस निकाल रहे थे. इस दौरान युवक बड़ी तेजी से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोकुलपुरा इलाके से निकले.

इसी दौरान वहां से गुजर रहे हिंदूवादी नेता अमन वर्मा ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवक कैद हो गए. सोशल मीडिया पर 4 सेकेण्ड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और तीन नामजद युवकों के खिलाफ धारा 153 बी के तहत केस दर्ज किया.

https://twitter.com/bharat_jaagta/status/1559778783317860353?s=20&t=C58OnfCAZ4l9yIPy9NHLNA

अमन वर्मा ने तीनों युवकों के खिलाफ लोहा मंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान फैजान, शादाब और मोहज्ज्म के रूप में की है. तीनों युवक गोकुलपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और वीडियो की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. 

उधर, एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तिरंगा जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का एक वीडियो सामने आया है. इस मामले में खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. जांच के बाद सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें आगरा में इससे पहले भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग चुके हैं. पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More