आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में यूपी पुलिस के दारोगा की मौत
घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे फीरोजाबाद की है जहां बुधवार की देर शाम दुर्घटना में आगरा में तैनात दारोगा की मौत हो गई। वह कोतवाली थाने की पाय चौकी के प्रभारी थे।
घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे फीरोजाबाद की है जहां बुधवार की देर शाम दुर्घटना में आगरा में तैनात दारोगा की मौत हो गई। वह कोतवाली थाने की पाय चौकी के प्रभारी थे। बताया जा रहा है दरोगा विवेचना के सिलसिले में फिरोज़ाबाद जा रहे थे।
हादसे में दारोगा की मौत-
दारोगा मूलरूप से फर्रूखाबाद के रहने वाले थे और आगरा में पाय चौकी पर तैनात थे। जानकारी के मुताबिक वह कोतवाली थाने में दर्ज किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। इसमें एक आरोपी जेल जा चुका है। इसी प्रकरण में एक अन्य वांछित की गिरफ्तारी के सिलसिले में जा रहे थे।
विवेचना के सिलसिले में जा रहे थे दारोगा-
हादसा फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में गांव दतावली के पास हुआ जब दारोगा की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ से आ रही एक कार से टकरा गई। वह अपनी कार खुद ही ड्राइव कर रहे थे। मटसेना थाना क्षेत्र में गांव दतावली के पास उनकी कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी तरफ से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और यूपीडा की गाड़ी मौके पर पहुंची और दारोगा विजय सिंह को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: बिजनौर : एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव, थाना शिफ्ट
यह भी पढ़ें: बरेली : SDM ने लगाई दारोगा की क्लास, बोले- वर्दी पहनकर सुपरस्टार न बनें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]