टीईटी सिर्फ 11 प्रतिशत लोग ही हुए पास

0

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 के रिजल्ट देखते ही शिक्षामित्रों की आशाओं पर पानी फिर गया। इसके साथ ही शिक्षक बनने का पहला मौका ज्यादातर शिक्षामित्रों के हाथ से निकल गया। टीईटी-17 का प्रमाणपत्र याचिकाओं के निस्तारण के बाद ही मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक प्रमाणपत्र मिलने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है।

प्राथमिक स्तर में 41,888 (7.87 फीसदी) अभ्यर्थी पास हुए हैं

प्राथमिक स्तर पर बढ़ा सफलता का ग्राफयूपी-टीईटी 2017 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफलता का ग्राफ बढ़ा है। 2016 की टीईटी में प्राथमिक स्तर में 11.38 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए थे जबकि इस साल की परीक्षा में 17.34 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के लिए क्रमश: 3,49,192 व 6,27,568 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्राथमिक स्तर में 47,975 (17.34 फीसदी) व उच्च प्राथमिक स्तर में 41,888 (7.87 फीसदी) अभ्यर्थी पास हुए हैं।

also read : छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कॉन्स्टेबल ने तानी बंदूक

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम साइट  देखा जा सकता है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 17.34 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 7.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही सफलता मिल सकी है।

15 जनवरी 2018 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा

परीक्षा में सम्मिलित कुल अभ्यर्थियों में से महज 11.11 फीसदी पास हुए हैं।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि यह परीक्षाफल हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल याचिका संख्या 28222 (एमएस) 2017 में 22 नवम्बर को दिए गए आदेश के अनुपालन में संदर्भित याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। परीक्षाफल वेबसाइट पर 15 जनवरी 2018 की शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

(साभार-हिंदुस्तान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More