वाराणसी के बाद अब उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नजदीक फुटहिया में शनिवार को एनएच 28 पर नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा निर्माणाधीन फ्लाइओवर गिरने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फ्लाइओवर गिरने के बाद मलबे में दो लोग फंस गए और 4 लोग घायल हो गए।
बचाव दल के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है
बता दें कि इस फ्लाइओवर का निर्माण केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा कराया जा रहा था। फुटहिया ओवरब्रिज का निर्माण तकरीबन 80 फीसदी से ज्यादा पूरा हो गया था। इसी दौरान शुक्रवार को अचानक यह ब्रिज ढह गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर जिले के डीएम राजशेखर पहुंचे और जांच के निर्देश दे दिए। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव दल के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Also Read : बहन जी को मिला जिग्नेश मेवाणी का साथ
यूपी के बस्ती में फ्लाइओवर ढहने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लाइओवर गिरने की सूचना मिलने के बाद ऐक्शन लेते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू करने और यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन मंत्रालय की ओर से चल रहा था
बस्ती जिले से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया, ‘यह प्रॉजेक्ट केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से चल रहा था। काम में जिन लोगों ने भी लापरवाही बरती है उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। हमने परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत करके और जिलाधिकारी से मामले की जानकारी लेकर कहा है कि जल्द से जल्द जांच कराकर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।’साभार
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)