कश्मीर घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद

0

कश्मीर घाटी में रविवार को दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद सोमवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। प्रशासन ने यह जानकारी दी। सोमवार के लिए नियत सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

मोहम्मद सईद बट की मौत हो गई थी

शोपियां, कुलगाम और चदूरा इलाकों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गईं और घाटी व जम्मू के बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गईं।काकापोरा और शोपियां शहरों में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान पैलेट्स से घायल हुए ओवैस अहमद डार और मोहम्मद सईद बट की मौत हो गई थी।

read more :  कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए : राजनाथ

सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं

रविवार को शोपियां के अवनीरा गांव में हिजबुल मुजाहिद्दीन के ऑपरेशनल कमांडर यासीन याटू समेत तीन आतंकियों के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पत्थरबाज प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं।

क्षेत्रों में प्रतिबंधों की घोषणा भी की गई है

उधर, एसपी कालेज तथा सरकारी महिला कालेज में भी पढ़ाई फिर से शुरू हो गई है। इसके अलावा दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में भी शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ाई हो रही है। प्रवक्ता ने बताया कि बड़गाम तथा श्रीनगर जिला प्रशासन के आदेशों के मुताबिक मध्य कश्मीर के बड़गाम जिला में मैगाम सरकारी डिग्री कालेज, मैगाम बालक उच्चतर विद्यालय तथा श्रीनगर का एसपी उच्चतर विद्यालय बुधवार को एहतियात के तौर पर बंद रहा। याटू 1997 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था।मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए।प्रशासन ने श्रीनगर पुराने शहर और ऊपरी इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है।साथ ही रैनावारी, खानयार, नौहाटा, एम.आर. गंज और सफा कदल के पांच थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों की घोषणा भी की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More