ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद, क्या है ट्रेनों के रूट प्लान? जानिए कितनी ट्रेने हुई है प्रभावित

0

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बालासोर से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के कारण 233 यात्रियों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और यह अब भी जारी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जाहिर किया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.

रेलमार्ग सही होने तक बदले गए रूट…

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद अब तक 43 ट्रेन रद्द की गई हैं. 1 एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 1 को Reschedule किया गया हैं. 9 ट्रेनों को दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोका जा रहा है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद ये ट्रेनें हुई रद्द…

-12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ

-12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू

-12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ

-12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

-02.06.2023 को शुरू होने वाली 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा

-02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

-22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू

-12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को भुवनेश्वर से

-03.06.2023 को हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस

-03.06.2023 को 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से

-12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को हावड़ा से

-12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को पुरी से

-12821 शालीमार पुरी धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को शालीमार से

-03.06.2023 को 12892 पुरी-बनगिरीपोसी पुरी से

-03.06.2023 को बनगिरीपोसी से 12891 बनगिरीपोसी-पुरी एक्सप्रेस

-02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 03.06.2023 को पुरी से

-12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से 03.06.2023 को

-12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर से 02.06.2023 को

Also Read: बेपटरी हुई ट्रेन ने पलटाई दो अन्य ट्रेनें, जानिएं हादसे के बाद क्या-क्या हुआ रद्द

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More