MS Dhoni : क्रिकेट जगत में एमएस धोनी की जगह शायद ही कभी कोई ले पाएगा. ऐसे में एक नयी चर्चा ने जन्म दिया है. हालांकि, इस चर्चा का विषय क्रिकेट का मैदान न होकर सियासी गलियारा है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एमएस धोनी की ताजा तस्वीरों से कयास लगाया जा रहा है कि, वे बहुत जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं.
तस्वीरों हो रही वायरल दरअसल, एमएस धोनी की बीजेपी नेताओं के साथ ही तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात करते दिख रहे हैं. इसको लेकर धोनी चर्चा में बने हुए है. जानकारी के मुताबिक, रांची एयरपोर्ट पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची के विधायक सीपी सिंह और कांके के विधायक समरी लाल ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की है. हालांकि यह मुलाकात महज एक संयोग बताई जा रही है, लेकिन इन तस्वीरों से एक नया कयास जन्म ले रहा है. जिससे कयास लग रहे है कि, शायद आप कुछ दिनों में एमएस धोनी को सियासत में खेलता हुआ पाएंगे.
संयोगवश हुई है मुलाकात
दरअसल, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रांची आगमन के दौरान भाजपा नेता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे, इसी दौरान महेंद्र सिंह धोनी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इसी क्रम में तीनों नेताओं की एक साथ एमएस धोनी से मुलाकात हो गई. इस मुलाकात की तस्वीरों से लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि, वे राजनीति में शामिल होने वाले है. ऐसे में कुछ लोगो ने तो, कमेंट में पूछ भी डाला है कि, क्या धोनी राजनीति में आएंगे? बहरहाल तस्वीर सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Also Read : Varanasi : एनजीटी ने दिया एग्रो व अर्बन फॉरेस्टरी अपनाने का सुझाव
भाजपा ने दिया था पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव
आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं जब राजनीति में आने को लेकर एमएस धोनी चर्चा में आए है, इससे पहले भी वे राजनीति में शामिल होने को लेकर चर्चा में आए थे, इसकी वजह थी भारतीय जनता पार्टी ने महेंद्र सिंह धोनी को पॉलिटिक्स में शामिल होने का पहला प्रस्ताव दिया था. झारखंड बीजेपी शाखा ने यह प्रस्ताव एमएस धोनी को यह प्रस्ताव भेजवाया था. भाजपा सांसद संजय सेठ ने उस समय कहा कि, अगर धोनी चाहेंगे तो उनसे रांची आने पर चर्चा की जाएगी. उनका कहना था कि धोनी की इच्छा ही सब कुछ है.