उत्तर प्रदेश के आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अटूस का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपियों ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्यप्रदेश में पेशाब कांड… सरकार किसकी?
उत्तरप्रदेश में पेशाब कांड… सरकार किसकी?भाजपाइयों ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया… "आप हाथ पकड़ाईये, सर पर बिठाइये और वो आपके सर पर हीं…… करते जाएंगे"#शर्मनाक pic.twitter.com/6vfYH04X3E
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) July 25, 2023
दरअसल, प्यार की नगरी आगरा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसके बाद जिले में तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस वीडियो की पुलिस ने जांच की, वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो वायरल होने के बाद हुई पहचान…
वायरल वीडियो में जो शख्स पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है. इनका नाम है आदित्य इंदोलिया. पीड़िता और आरोपी आदित्य के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही थी. आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. आदित्य ने युवक के चेहरे पर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाया. यह वायरल वीडियो 3 से 4 महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
आरोपी पहले भी जेल जा चुका है…
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी आदित्य इंदौलिया किरावली का रहने वाला है, जबकि पीड़ित फतेहपुर सीकरी का रहने वाला है. आरोपी आदित्य का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी जेल जा चुका है. चार दिन पहले भी आरोपी आदित्य ने सिकंदरा स्थित एनडीए स्टूडेंट्स और एकेडमी में मारपीट की थी, जिसका मामला थाना सिकंदरा में दर्ज हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि वीडियो तीन से चार महीने पुराना है, लेकिन अब वायरल हो रहा है. उस समय इस संबंध में कहीं भी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई थी. ऐसे में वीडियो की जांच के बाद आरोपी आदित्य और उसके साथी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब वीडियो के आधार पर सिकंदरा थाने में एक और नया मामला दर्ज किया गया है.
आदित्य इलाके में अपना आतंक बनाना चाहता था…
आदित्य अक्सर झगड़ों को लेकर चर्चा में रहते थे. चार दिन पहले भी आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक होटल में तोड़फोड़ की थी और युवकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका मामला सिकंदरा थाने में दर्ज किया गया था. वह लोगों से पैसे वसूल कर रौब जमाना चाहता था, लेकिन अब सिकंदरा थाना पुलिस ने उसके चेहरे पर पेशाब करने के आरोप में कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार…
पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रतिंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की और कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी आदित्य और उसके साथी भोला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इनके साथ अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
Also Read: ज्ञानवापी सर्वे पर SC ने लगाई अंतरिम रोक, मुस्लिम पक्ष ने की थी कोर्ट से अपील