अमूल, मदर डेयरी के बाद अब पराग ने बढाए दूध के दाम ….
दूध के दामों में बीते कुछ दिनों से वृद्धि का सिलसिला ही चल दिया है, इसकी शुरूआत अमूल से हुई थी. अमूल ने दूध के दामों में दो रूपए की बढ़ोतरी की थी. इसके दूसरे दिन ही मदर डेयरी ने दूध के दामों में दो रूपए का इजाफा करते हुए, दूध के दाम बढ़ा दिए थे. इसी कड़ी में अब पराग ने भी दूध के दामों मे बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पराग के दूध के दामों में यह वृद्धि लखनऊ में की गयी है. इसके साथ ही अब पराग गोल्ड का एक लीटर पैकेट 66 रुपये के बजाय 68 रुपये और पराग टोंड 54 रुपये के बजाय 56 रुपये मिलेग. 14 जून की शाम से बढ़ी हुई दरें लागू होंगी. लोकसभा चुनावों के बाद यह निर्णय लिया गया है.
गौरतलब है कि, चुनाव खत्म होते ही दिल्ली-एनसीआर में महंगाई आसमान छू रही है. बीते 3 जून को मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला लिया था. मदर डेयरी के इस फैसले के बाद फुल क्रीम मिल्क 68 रुपये प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. कम्पनी का कहना है कि कच्चे दूध की खरीद में वृद्धि हुई, इसलिए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ी है.
पैकेट पहले के दाम अब के दाम
पराग गोल्डल 66 68
पराग टोंड 54 56
Also Read: फिर विवादों में घिरे मस्क, इंटर्न के साथ यौन संबंध बनाने का लगा आरोप…
लू और गर्मी के चलते दूध के उत्पाद पर पड़ा प्रभाव
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मदर डेयरी की तरफ से दी गयी दलील में कहा गया है कि, पिछले कुछ महीनों में उन्हें अधिक धन खर्च करना पड़ा है. पूरे देश में गर्मी और लू ने भी दूध उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. कच्चे दूध की खपत में बढ़ोतरी का भार कम करने के लिए दूध की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसको लेकर मदर डेयरी अधिकारियों ने बताया कि, दिल्ली-एनसीआर में हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है.
इससे पहले फरवरी में पिछले वर्ष दूध की कीमतें बदली गई थीं, इसके बाद कोई सुधार नहीं हुआ है. मदर डेयरी ने हर ब्रांड के पैकेज्ड दूध में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की है. नई कीमतों के अनुसार, भैंस का दूध अब 72 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम मिल्क 68 रुपये प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर होगा.