25 साल बाद लोगों को मिला अपने घर का मालिकाना हक
नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने वापस से फ्लैट के रेजिस्ट्री शुरू कर दी है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा की सीनियर सिटिज़न वेलफेयर कॉम्प्लेक्स में लोगों के घर की रेजिस्ट्री होनी शुरू हो गई है. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सोसाइटी में रेजिस्ट्री कैम्प लगाए गए जिसमे लोगों के घर की रेजिस्ट्री कराई जा रही है.
सीनियर सिटिज़न सोसाइटी की सेक्रेटरी पूनम ने बताया कि फ्लैट की रेजिस्ट्री पर रोक लगी हुई थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जब लोगों के घरों की रेजिस्ट्री होनी शुरू तब लोगों के अंदर भी खुशी की लहर झूम उठी. उन्होंने बताया की करीब 21 साल की जद्दोजहद के बाद उन्हे अब अपने घरों का मालिकाना हक मिला है.
25 साल बाद अपने घर का मिल मालिकाना हक
ग्रेटर नोएडा की सीनियर सिटिज़न सोसाइटी में कई ऐसे भी लोग है जिन्हे अपने घर 1996-97 में ही मिल गए थे, लेकिन उनके घर की रेजिस्ट्री नहीं हो पाई थी. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए यह कोई नई बात नहीं है. करीब 50 पर्सेन्ट सोसाइटी में फ्लैट की रेजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है, ऐसे में जितने भी लोग है वह सब बिल्डर अग्रीमेंट पर अपने-अपने घरों मे रह रहे है. हालांकि इसमे कई ऐसे भी लोग है जिन्हे अभी तक अपने फ्लैट का पज़ेशन भी नहीं मिल पाया है.
Also Read: Lokshabha Election: अब चुनाव की कवरेज करने वाले पत्रकार डाल पाएंगे वोट, कैसे ?
सीनियर सिटिज़न वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने बताया की पूरे कॉम्प्लेक्स करीब 845 फ्लैट है. रेजिस्ट्री के फास्टरैक कैम्प लगाने के साथ ही करीब 150 घरों की रेजिस्ट्री हो चूंकि हैं. शासन की तरफ से पूरी सुविधाओं के साथ-साथ यहाँ पर लोगों को आज कई सालों बाद अपने घरों मक मालिकाना हक मिल रहा है.
ग्रेटर नोएडा में सीनियर सिटिज़न वेलफेयर कॉम्प्लेक्स की रेजिस्ट्री को अब आधिकारिक तौर पर पूरा करने का आधेश राज्य सरकार से मिला जिसके बाद लोगों को सालों बाद अपने घर का मालिकाना हक मिल रहा है.
क्यूँ रुकी थी रेजिस्ट्री?
सीनियर सिटिज़न वेलफेयर सोसाइटी में 845 फ्लैट बनाए गए थे. सोसाइटी के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने बताया कि बिल्डर ने अथॉरिटी के ड्यूस नहीं क्लियर नहीं किए थे जिसकी वजह से अथॉरिटी ने फ्लैट की रेजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी. ऐसे मे सोसाइटी में लोगों को जिन्हें फ्लैट का पज़ेशन मिला था वह बिल्डर अग्रीमेंट के भरोसे रह रहे थे.
सरकार के आश्वासन के साथ करीब 25 साल बाद सोसाइटी में लोगों को उनके खरीदें हुए फ्लैट का मालिकाना हक मिला.
3 दिन के कैम्प मे हुई 100 से ज्यादा रेजिस्ट्री
सीनियर सिटिज़न वेलफेयर सोसाइटी में सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 3 दिन रेजिस्ट्री कैम्प के चलते सोसाइटी मे 100 से ज्यादा फ्लैट की रेजिस्ट्री हुई है. इतना ही नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा के मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी मे भी करीब 200 से ज्यादा रेजिस्ट्री हुई है.
अपने घरों की रेजिस्ट्री के बाद यहाँ पर लोगों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिल.