सिराज के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

अफ्रीका की पहली पारी मात्र 55 रनों पर ढेर

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज से खेला जा रहा है. दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर आमने-सामने हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया . इस फैसले को गलत साबित करते हुए मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक 6 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अफ्रीका कहीं से भी भारतीय टीम के आगे टिक नहीं सकी और उसकी पूरी पारी 55 रन से स्कोर पर सिमट गई. बता दें कि सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है. वहीं टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.

मैच के समय में बदलाव

दोनों बोर्ड की सहमति से दूसरे टेस्ट मैच के समय में बदलाव किया गया है. पहले यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन बाद में इसे दो बजे से शुरू किया गया. पांचों दिन खेल शुरू होने का समय यही रहेगा.

राम मंदिर की सुरक्षा सीआरपीएफ की जगह टास्क फोर्स के जिम्मे

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत – रोहित शर्मा (कप्ताेन), यशस्वी् जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णार और मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका – डीन एल्ग र (कप्ता न), एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टगन स्ट ब्सा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More