पश्चिम बंगाल में तमाम खींचतान के बाद आखिरकार संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपित शाहजंहा शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीबीआई को सौंप दिया. अब सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी से सवाल किया कि आप (ममता बनर्जी) किस तरफ हैं ? बंगाल की सीएम क्या आपको लगता है कि महिलाओं का वेतन बढ़ा देने से उनकी खोई हुई गरिमा और सम्मान की रक्षा होगी?
“ये सोचकर भी शर्म आती है कि मैं बंगाल में रह रहा हूं”
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लोग माताओं-बहनों के साथ रेप कर रहे हैं, उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से मौन है. उन्होंने कहा कि आप (ममता बनर्जी) के नेता रात के 12 बजे महिलाओं को उनके पति के पास से ले जाते हैं. आपने कभी उनके बारे में सोचा है. आप पश्चिम बंगाल की महिला सीएम हैं. ये सोचकर भी शर्म आती है कि मैं बंगाल में रह रहा हूं.
यह भी पढ़ें- कोर्ट ने बंगाल सरकार को दिया बड़ा झटका. जानें किस मामले में …
बता दें कि कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर स्थित संदेशखाली उत्तर परगना 24 जिले के बशीरहाट उपखंड के तहत आता है. यह बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ भी है. यहां पर अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के लोग सबसे ज्यादा हैं.
5 जनवरी को ईडी टीम पर हुआ था हमला
5 जनवरी को ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजंहा शेख के ठिकानों पर छापा मारने के लिए पहुंची थी, तब शाहजंहा शेख के गुंडों ने टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया था. उन्होंने गाड़ियों को तोड़ दिया था और जमकर पथराव किया था. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने शाहजहां शेख समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी. ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.
महिलाओं ने शाहजहां शेख पर लगाए थे आरोप
इसी बीच एक और मामला सामने आया था. कुछ महिलाओं ने शाहजंहा शेख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि शाहजहां शेख के इशारे पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया जाता है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिलाओं ने शाहजहां शेख पर अत्याचार करने, महिलाओं का शारीरिक शोषण और जमीन कब्जाने का भी आरोप लगाया था.