अमेरिकी आरोपों पर अडानी की सफाई, कहा- सभी आरोप निराधार
Adani: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी कंपनी अडानी ग्रीन कंपनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और SEC द्वारा लगाए गए आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से सफाई आ गई है. समूह की तरफ से इन सभी आरोपों को निराधार बताया गया है. समूह के स्टेटमेंट में कहा गया है कि जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, तब तक प्रतिवादी निर्दोष माना जाता है.
अडानी ने शेयरहोल्डर्स को दिलाया भरोसा…
बता दें कि समूह ने जारी स्टेटमेंट में साफ़ कहा है कि ये सभी आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका की तरफ से लगाए गए आरोपों में जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक शामिल लोगों को निर्दोष माना जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे. इसके साथ ही शेयरधारकों को भरोसा दिलाते हुए स्टेटमेंट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप ने हमेशा सभी सेक्टर्स में पारदर्शिता और रेग्युलेटरी नियमों का अनुपालन किया है और करता रहेगा.
ALSO READ : आईएमएस, बीएचयू कब बनेगा पूर्वांचल का एम्स, दिल्ली की बैठक में हो सकता है फैसला
आरोप लगते ही शेयर हुए धड़ाम…
बता दें कि अमेरिका में अडानी पर जांच और गंभीर आरोपों की खबर का असर शोयर बाजार पर देखने को मिला. इतना ही नहीं असर यह हुआ कि आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही अडानी और उसके शेयर धड़ाम हो गए. अडानी के लगभग सभी शेयर 10 फीसद तक टूट गए. शेयर इतना टूटा कि अडानी ग्रुप को एक झटके में 2.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया.
ALSO READ : दिल्ली विधानसभा- AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
इस जांच के चलते लगे आरोप…
अमेरिकी अभियोजकों के मुताबिक गौतम अडानी की कंपनी SECI ने राज्य में 12 गीगावाट सोलर एनर्जी देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया. हालांकि, SECI को सौर ऊर्जा खरीदने के लिए भारत में खरीदार नहीं मिल पा रहे थे और बायर्स के बिना सौदा आगे नहीं बढ़ सकता था. ऐसे में अडानी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना बनाई. अमेरिकी अभियोजकों ने ये भी कहा कि इस पूरे हेर-फेर में अपनी संलिप्तता को छिपाने के लिए Code Name का इस्तेमाल किया गया था.