एक और अभिनेत्री को हुआ कोरोना, घर पर खुद को किया आइसोलेट

राजेश्वरी सचदेव

अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अभिनेत्री ने लिखा, “आप सभी को हैलो! हो गया जी हमको भी..मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझमें कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके बाद से मैंने घर पर खुद को आइसोलेट व क्वारंटाइन कर दिया। मैं डॉक्टर की निगरानी में हूं और अब सबकुछ कंट्रोल में लग रहा है।”

https://www.instagram.com/p/CFOcEZTpicf/?utm_source=ig_web_copy_link

संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील

उन्होंने इन दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द जांच करवाने की भी अपील की।

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करती हूं कि वे अपनी जांच कराए और सुरक्षित रहें। अब से सब दुआ करें कि जल्दी से ठीक हो जाऊं। मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित और कोविड से मुक्त रहें।”

यह भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी देवेंद्र सिंह को बाइक ने मारी टक्कर, बुरी तरह घायल-लखनऊ रेफर

यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों की मदद के लिए टोरंटो चैरिटी से जुड़े बॉलीवुड स्टार्स

यह भी पढ़ें: राम मंदिर : प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से संतों में उत्सुकता, बढ़ी विकास की उम्मीद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)