बनारस की सड़कों पर निकली जाह्नवी ने की अपनी ये इच्छा पूरी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज सड़कों पर जमावड़ा लगा हुआ था, पता चला कि बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना के बाद वाराणसी की प्रसिद्द ब्लू लस्सी भी पी। बता दें की जाह्नवी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंची थी। जाह्नवी सफ़ेद रंग के चिकन कारीगरी के सूट में बेहद प्यारी लग रही थीं और उन्हें देखने के लिए लिए भीड़ लगी हुई थी, वहीं पुलिस प्रशासन भी उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद था।
काशी विश्वनाथ के किए दर्शनः
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपने जन्मदिन से एक दिन पहले काशी विश्वनाथ के दरबार मत्था टेकने वाराणसी पहुंची। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा की।
पैदल ही बनारस की गलियों में निकल पड़ी जाह्नवीः
इस दौरान उन्होंने पैदल ही बनारस की गलियों में निकल कर बाजार घूमा। वहीं जाह्नवी मणिकर्णिका महाश्मशान जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाली प्रसिद्ध ब्लू लस्सी शॉप भी पहुंची, जहां उन्होंने दुकान के मालिक से फ्रूट मिक्स लस्सी की डिमांड की। बता दें कि जाह्नवी पिछले एक साल से वहां की लस्सी पीना चाहती थीं, जिसका उन्होनें जिक्र भी किया।
#Varanasi : काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, मंदिर में अभिनेत्री ने किया दर्शन पूजन। @varanasipolice @_JanhviKapoorFC @janhvikapoorOF @JanhviKapoorOff @JanhviKapoor_FC @JanhviKapoor_ @_JanhviKapoor @JanhviKapoorFP @JahnviOfficial @JanhviFC pic.twitter.com/o51jm3wLS3
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 5, 2019
ये भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा की हेलन सीमा सिंह की शादी फिक्स, जल्द बनेंगी दुल्हन
जाह्नवी को देखने के लिये लगी भीड़ः
इसके बाद जान्हवी कपूर दुर्गाकुंड स्थित दुर्गामंदिर का दर्शन करने के लिए निकल गई। इस दौरान गलियों में लोग खासकर युवा जाह्नवी कपूर को एक नजर देखने के लिये भारी संख्या में जुटते चले गये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)