दिशा पाटनी का फैंस के लिए खास तोहफा, लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फैंस के लिए नया सरप्राइज लेकर आईं है। जी हां दिशा पाटनी ने अपने फैंस के लिए एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जहां फैंस को दिशा की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
बता दें कि दिशा पाटनी ने अपने इस यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो अपलोड किया है, जिसमें दिशा ने अपने लैक्मे फैशन वीक में रैंप को लेकर लैक्मे फैशन में उनके एक्सपीरियंस को शेयर किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=wELVWmJfPJA
दिशा ने अपने यूट्यूब चैनल की जानकारी वैरिफाइड इंस्टाग्राम के अकाउंट से दी। इसके बारे में बताते हुए दिशा ने कहा, ‘मैं आप सबके साथ अपना पहला यूट्यूब वीडियो शेयर करने को बेताब हूं। उम्मीद है कि आपको देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे फिल्माने में आया है। इसे मैंने खुद शूट किया है। मैं खुद को दिखाने की कोशिश कर रही हूं।’
ये भी पढ़ें:पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर की ‘बीच फोटो’ वायरल, देखकर उड़ जायेंगे होश
वहीं दिशा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो दिशा सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नज़र आई थी, और अब दिशा अपकमिंग फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी। वैसे इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)