कॉलेज टाइम में इस वजह से शराब बेचते थे अभिनेता Varun Dhawan…
मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के हैं बेटे
Varun Dhawan : हिंदी फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरूण धवन को अपने पिता की शोहरत का फिलहाल कोई घमंड नहीं है. वे अभिनेता बनने से पहले किसी आम नागरिक की तरह ही जीवन व्यतीत करते थे और आज वे जहां पर भी है वे खुद की मेहनत से ही बन पाए हैं. आज फिल्म इंड्रस्टी में वरूण धवन को बतौर हीरो काफी पसंद किया जाता है, यहां तक कि कई बार इन की तुलना फिल्म स्टार गोविंदा से भी की जाती है. वहीं हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में वरूण धवन ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया . उन्होने बताया है कि वे कॉलेज टाइम में शराब बेचते थे. आखिर कौन सी ऐसी वजह थी जो उन्हे ये काम करना पड़ा, आइए जानते हैं …..
इस वजह से बेचनी पड़ी शराब
एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ का एक्सपीरियंस साझा करते हुए वरूण धवन ने बताया कि लाइफ का एक हिस्सा ये भी है, जब मैने एक नाइट क्लब में शराब बेचकर पैसा कमाया. इस बात को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, यह बात उस समय की है जब मैं पढाई के लिए अपने घर से दूर ब्रिटेन में था. वहां मैं नॉटिंघम यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहा था.
उन दिनों में पढाई के साथ पैसे कमाने के लिए मैं वही के एक नाइट क्लब में शराब बेचने का काम किया करता था और यहां तक उसके पैंप्लेट कॉलेज तक बांटता था. आपको बता दें कि बचपन से ही वरूण धवन का एक्टर बनने का सपना था और कड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास के चलते उन्होने अपना सपना पूरा कर अपने बचपन का दोस्त से शादी भी की है. बताते है कि, दोनों बचपन से दोस्त थे, फिर समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर प्यार शादी में बदल गया.
Varun Dhawan अपने दम पर बनाई पहचान
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, फिल्मी बैकग्रांउड से होने के बावजूद भी जब उनके पिता डेविड धवन ने उन्हें होम प्रोडक्शन के तले फिल्म देने से साफ इंकार कर दिया था. इसके चलते अब वरूण को जो भी करना था अपने दम पर ही करना था. ऐसा करने के पीछे डेविड धवन का मकसद था कि उनका बेटा जो भी बने अपने दम पर बने और खुद की तलाश करें. शायद डेविड धवन की यही सोच ही थी कि वरूण धवन ने अपनी सफलता के लिए मेहनत करना शुरू कर दिया और फिर उनकी मेहनत रंग लाई. वरूण धवन ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर ‘ से फिल्म इंड्रस्ट्री में कदम रखा और कैरियर में फिर मुड़कर कभी नहीं देखा.
अपनी पहली फिल्म से लोगों का दिल जीतने वाले वरूण धवन को इस फिल्म के बाद उनके फैंस चॉकलेटी बॉय के रूप में देखने और पसंद करने लगे. वहीं उनकी अगली ही फिल्म ‘बदलापुर’ में वरूण धवन का अलग ही अवतार देखने को मिला. इस फिल्म में वे काफी रफ लुक वाले गंभीर किरदार में नजर आए. लेकिन चॉकलेटी छवि बनने वाले वरूण धवन ने इस किरदार के साथ ही काफी खरे उतरे. जिसको लोगों ने काफी पसंद भी किया.
Also Read : Christmas Day : क्रिसमस पर आलिया ने फैंस को दिया ये तोहफा
Varun Dhawan वर्कफ्रंट
इसके साथ ही यदि बात करें वरूण धवन के वर्कफ्रंट की तो, वे इन दिनों साउथ निर्देशक मेकर कालीस द्वारा बनाई जा रही फिल्म वीडी 18 में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वरूण धवन के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं. यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आयी थी, जिसमें शूटिंग के दौरान वरूण के पैर के ऊपरी हिस्से में चोट आयी थी. इसकी जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी थी.