बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन अपने एक्टिंग के साथ-साथ डांसिग के लिए भी जाने जाते है। इस दिनों सोशल मीडिया पर उनके डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनका डांस के प्रति यह रुझान नया नहीं है।
वह फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही एक शानदार डांसर थे।
यहां देखें Video-
https://twitter.com/HrithikRules/status/1196020051586863106?s=20
यह वीडियो ऋतिक रोशन के फैन पेज से शेयर किया गया है।
इसे ऋतिक रोशन ने रीट्वीट कर सनसनी मचा दी।
बिग-बी के गाने पर झूमे ऋतिक-
यह डांस वीडियो ऋतिक रोशन के बचपन का है।
इसमें उनका एक-एक डांस मूव शानदार हैं।
हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कहां का है।
वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘लावारिस’ का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’ सुनाई दे रहा है।
ऋतिक का हुआ कमबैक-
बीते लंबे समय से स्क्रीन से दूर रहने के बाद इस साल ऋतिक रोशन ने दो सुपरहिट फिल्मों से अपनी दमदार वापसी की।
हाल ही में फिल्म ‘सुपर 30’ में उन्होंने मैथ्स टीचर आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी।
2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई ‘वॉर’ में उन्होंने जांबाज आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: मोस्ट हैंडसम मैन बने ऋतिक, इन स्टार्स को पछाड़ जीता खिताब
यह भी पढ़ें: ‘गणितज्ञ आनंद कुमार’ का किरदार निभाएंगे ऋतिक