क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई: राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग (cross voting) करने वाले उनकी पार्टी के विधायक कैलाश सोनकर और त्रिवेणी राम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों को पार्टी की तरफ से नोटिस भेजा गया है।
इसके बावजूद भी बीएसपी के उम्मीदवार चुनाव हार गए
ऐसी खबरें आईं थीं कि कैलाश सोनकर और त्रिवेणी राम ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की बजाय बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को वोट दिया था क्योंकि त्रिवेणी राम खुद ही पोलिंग एजेंट भी थे, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की या नहीं। हालांकि, इसके बावजूद भी बीएसपी के उम्मीदवार चुनाव हार गए।
also read : गुजरात की याद दिला गया यूपी में राज्यसभा चुनाव
बता दें कि भाजपा ने चुनाव से पहले राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन किया था। एसबीएसपी के कुल चार विधायक हैं और ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं। राज्यसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी की अनदेखी की बात कहते हुए ओमप्रकाश राजभर ने बगावती तेवर दिखाए थे।
चुनाव में 9 सीटें भाजपा और एक सीट सपा ने जीतीं
हालांकि, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद वह मान गए और राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट देने का वादा किया था। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में 9 सीटें भाजपा और एक सीट सपा ने जीतीं। 10वीं सीट पर कांटे की टक्कर हुई लेकिन अंतिम बाजी भाजपा के हाथ लगी और बसपा उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर मामली अंतर से हार गए।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)