आरोपियो को सख्त से सख्त सजा दी जाए : अनंत कुमार
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को कर्नाटक सरकार से वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच गंभीरता से करने और दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा देने आग्रह किया है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने पार्टी मुख्यालय में कहा, “हम कर्नाटक सरकार से वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच गंभीरता से करने, मामले को अंजाम तक पहुंचाने, दोषियों को पकड़ने एवं उन्हें सजा देने का आग्रह करते हैं।
read more : योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…
मानहानि के एक मामले में उन्हें छह माह की सजा सुनाई गई थी
गौरी लंकेश की मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने बेंगलुरू स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं। नवंबर 2016 में भाजपा नेताओं के द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के एक मामले में उन्हें छह माह की सजा सुनाई गई थी।
read more : ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’
सिद्धारमैया सरकार पुराने संवेदनशील मामलों की जांच करने को कहा
कुमार ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी सरकार पर पुराने आपराधिक मामलों को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, “सिद्धारमैया सरकार पुराने संवेदनशील मामलों की जांच करने और इसकी तह तक पहुंचने में विफल रही है।
read more : ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’
गणपति को गत वर्ष बेंगलुरू के मदिकरी में एक लॉज में मृत पाया गया था
सर्वोच्च न्यायालय के मंगलवार के आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय ने कर्नाटक सरकार को आदेश दिया है कि पुलिस उपाधीक्षक एम. के. गणपति की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को सौंप दिया जाए। गणपति को गत वर्ष बेंगलुरू के मदिकरी में एक लॉज में मृत पाया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)