वाराणसी में हादसेः तेज रफ्तार बस का फटा टायर, खंभे से टकराकर खाई में पलटी

आजमगढ़़ के एक यात्री की मौत, 15 घायल, मची अफरातफरी

0

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर पावरहाउस के समीप मंगलवार की दोपहर बाद यात्रियों से भरी बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 15 यात्री घायल हो गए. बस पलटते ही स्थानीय लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को नरपतपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि आजमगढ़़ से वाराणसी जा रही बस की रफ्तार बहुत तेज थी. यात्रियों ने बताया टायर फटने से बस पलटी. मृतक की पहचान आजमगढ़ के सिंहपुर सरैया निवासी नरोत्तम चौहान के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: वाराणसी स्टेशन पर सो रहे यात्रियों का वीडियो बनाकर इस नेता ने पूछा क्या यही है पीएम का विकास

सूचना पर मृतक के रोते-बिलखते परिजन थाने और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. बस में सवार घायल श्यामलाल यादव ने बताया कि बस चिरैयाकोट से वाराणसी के लिए चली थी. ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार में बस चला रहा था. अचानक उगापुर पावर हाउस के पास मोड़ पर बस का टायर तेज आवाज से फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकराकर पलट गई.

यह हुए घायल

इस घटना में श्यामबिहारी (60), छम्मीलाल (45), राबी (5), श्याम लाल यादव (35), मनीष यादव (22) चंडेसर, बदामी देवी (60) गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अन्य को भी हल्की चोट आई हैं. बस में 15 से अधिक लोग सवार थे. वही घटना की सूचना पर मौके पर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब प्राइवेट यात्री बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. घायलों का नरपतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है और मृतक के शव को मर्चरी भेजा गया.

कपसेठी क्षेत्र के मोकरमा दौलतिया गांव की रहनेवाली थी सुनीता

वाराणसी के ही रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह भाई और बेटे के साथ बाइक से मायके जा रही विवाहिता सुनीता पटेल (30) को तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए भाग निकला. यह हादसा मोहनसराय चौराहा ओवर ब्रिज पर पर हुआ. सुनीता अपने मायके से ससुराल जा रही थी. वह कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा दौलतिया गांव की रहनेवाली थी. जबकि बाइक चला रहे भाई अनिल पटेल उर्फ भरत पटेल (34) और बेटा आदित्य (12) घायल हो गये. उनका पास के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

भाई की शादी में गई थी 

जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा दौलतिया गांव निवासी रमेश कुमार पटेल की पत्नी सुनीता पटेल अपने मायका रोहनिया थाना क्षेत्र के करनाडाड़ी में 25 मई को अपने भाई सुनील पटेल की शादी में शामिल होने के लिए आयी हुई थी. शादी के बाद सुनीता पटेल अपने बेटे आदित्य को लेकर भाई अनिल उर्फ भरत पटेल के साथ बाइक से अपने ससुराल जा रही थी. मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर सड़क खराब होने की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गई. इतने में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक सुनीता पटेल को रौदते हुए भाग निकला. इस दौरान बाइक चला रहे भाई अनिल और मां के साथ बैठे आदित्य घायल हो गये. हादसे की सूचना पर रोते-बिलखते पति रमेश पटेल, पिता राजमुनि पटेल सहित मायका और ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे. मृतका सुनीता पटेल को दो लड़का व एक लड़की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More