16000 महिलाओं ने मांगी जौहर की इजाजत
फिल्म ‘पद्मावत’ पर देश भर में बैन लगाने की मांग को लेकर 16,000 महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर जौहर (इच्छामृत्यु) की इजाजत मांगी है। राजस्थान की ये महिलाएं राजपूत के अलावा दूसरे समाज से भी ताल्लुक रखती हैं। इससे पहले पद्मावत के विरोध में राजपूत महिलाओं ने 24 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले में सामूहिक ‘जौहर’ की चेतावनी दी थी।
श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा था कि राजपूत समाज की 1826 महिलाएं 24 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में जौहर करेंगी। हालांकि अब इस फिल्म के विरोध राजपूतों के साथ सर्व समाज की महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। फिल्म पर बैन के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार वहीं दूसरी ओर, फिल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
also read : जनता दरबार में पहुंची ‘आप’, खत लिख कर पूछा सवाल
दोनों राज्य सरकारों ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपने पिछले आदेश पर पुनर्विचार की गुजारिश की है। शीर्ष अदालत ने उनकी यह याचिका स्वीकार कर ली है और अब मंगलवार को इस पर सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि ‘पद्मावत’ के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। करणी सेना ने थियेटर मालिकों को खुली चेतावनी दी है कि फिल्म रिलीज करने का नतीजा बुरा होगा। वहीं कुरुक्षेत्र के कैसल मॉल में रविवार शाम 20-25 नकाबपोश बाइकसवारों ने जमकर उत्पात मचाया। कुरुक्षेत्र पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नोएडा दिल्ली को जोड़ने वाले डीएनडी पर भी हंगामा
रविवार को दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर पर करणी सेना ने पुलिस की मौजूदगी में हंगामा किया। इस दौरान करणी सेना ने यहां जमकर तोड़फोड़ की और कई लोगों से मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने करणी सेना के 13 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और 200 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मामला दर्ज किया गया है। रविवार को गुरुग्राम में करणीसेना के कार्यकर्ताओं ने थियेटर मालिकों को फिल्म के खिलाफ पर्चे बांटे और चेतावनी दी कि फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। करणी सेना के लोगों ने कहा कि देखो कि 25 तारीख को क्या होता है। गुजरात में विरोध प्रदर्शन की घटनाओं को देखते हुए गुजरात थियेटर असोसिएशन ने फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है।
फिल्म रिलीज नहीं करने पर अड़ी करणी सेना
जोधपुर में करणी सेना ने फिल्म रिलीज होने पर जनता कर्फ्यू की चेतावनी दी है। करणी सेना के जोधपुर अध्यक्ष विजय सिंह सूथला ने कहा कि 25 को अगर फिल्म रिलीज हुई तो जनता कर्फ्यू लगेगा। इस कर्फ्यू में कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सूथला ने कहा कि वे फिल्म चलने नहीं देंगे। फिल्म को लेकर सरकार को एक बार और सोच लेना चाहिए।
फरीदाबाद के मॉल्स में पुलिस की तैनाती
फरीदाबाद के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा और मॉल्स की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है। पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक उपायुक्त और थाना प्रबंधक को किसी भी परिस्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं। सभी मॉल, मार्केट में पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी सामाजिक संगठन आरडब्ल्यूए से भाईचारा, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया है।
भंसाली ने भेजा राजपूत संगठनों को फिल्म देखने का निमंत्रण
फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों को ‘पद्मावत’ देखने के लिए आमंत्रित किया है। संजय लीला भंसाली ने इस मामले में करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कल्वी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कल्वी कहा है कि राजपूत संगठन मुख्य मुद्दे से भटक गए हैं। चिट्ठी में भंसाली ने लिखा है, “फिल्म में रानी पद्मावती के सम्मान और गरिमा को बरकरार रखा गया है। सपने वाला बहुचर्चित दृश्य मात्र एक अफवाह है जिसके बारे में पिछले वर्ष 29 जनवरी को भेजी चिट्ठी में भी किया गया था। ऐसा कोई सीन नहीं है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि फिल्म देखने के बाद राजपूत समाज गर्व महसूस करेगा।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)