डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से लिया संन्यास, भावुक हुए कोहली, ट्वीट कर लिखा- I Love You…

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

0

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुका यह धुरंधर खिलाड़ी अब IPL और दुनिया की किसी भी टी20 क्रिकेट लीग में खेलता नहीं दिखेगा।

यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही:

विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ इस खेल को खेला है। अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती। धन्यवाद।’

विराट कोहली ने दी भावुक विदाई:

एबी डिविलियर्स के संन्यास पर RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी डिविलियर्स को भावुक विदाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन प्लेयर और सबसे प्रेरणादायी इंसान एबी डिविलियर्स ने जो भी किया है और RCB को जो दिया है। हमारा संबंध खेल से भी आगे है और हमेशा रहेगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘ये दिल दुखाने वाला फैसला है, लेकिन मुझे मालूम है कि आपने खुद और अपने परिवार को देखते हुए ये फैसला लिया होगा। I Love You.’

शानदार रहा डिविलियर्स का क्रिकेट करियर:

2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। डिविलियर्स ने IPL के 184 मैचों में खेलते हुए 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 40 अर्धशतक और 3 शतक भी अपने नाम किया। वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट की बात करें तो डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक भी लगाया। खेल के सबसे छोटे प्रारुप में एबी डिविलियर्स ने 340 टी20 मुकाबले खेलें। अपने पूरे टी20 करियर में 4 शतक और 69 अर्धशतक की बदौलत 150.13 के स्ट्राइक रेट से 9424 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें: Video: द्रविड़ के पीछे बैठे रोहित शर्मा ने मारा सिराज को थप्पड़, जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More