नहीं रहें आजतक के वरिष्ठ पत्रकार Pankaj Khelkar…

0

Pankaj Khelkar: मीडिया जगत से बुधवार को एक दुखद खबर सामने आयी है. इसमें आजतक के पूर्व और वरिष्ठ पत्रकार पंकज खेलकर का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि, पंकज खेलकर का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. वे आजतक के पुणे ब्यूरो में एसोसिएट एडिटर के पद का पदभार संभाल रहे थे. इसके साथ ही खेलकर तकरीबन 26 साल से इंडिया टुडे से भी जुड़े हुए थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात पंकज खेलकर के अचानक सीने में दर्द शुरू हुआ. असहनीय दर्द से वे बेहाल हो उठे. परिजन जब तक उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते तब तक उनका निधन हो चुका था. बताते हैं कि खेलकर काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे . मंगलवार की रात हुए निधन के बाद बुधवार को उनके परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

1997 में रखा था मीडिया जगत में कदम

साल 1995 में पंकज ने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया से टेलीविजन पत्रकारिता में डिग्री हासिल कर, साल 1997 में इंडिया टुडे में स्ट्रिंगर के रूप में काम करने लगे थे. इसके बाद में वह जमीनी खबरों पर लगातार नजर रखने बनाए रखते थे. पत्रकारिता की पढ़ाई करने से पहले वह फोटोग्राफी भी कर चुके थे. वही लोगों उन्हे मल्टी-टैलेंटेड और वन मैन आर्मी के एक सदस्य के रूप में जाने जाते थे, पंखों ने रिपोर्टिंग, इंटरव्यू, एडिटोरियल और फोटोग्राफी में बहुत कुछ जानते थे.

वही खेलकर ने अपने कैरियर में राष्ट्रपति से लेकर किसानों तक के इंटरव्यू किये थे, वह एकमात्र पत्रकार थे जिनकी तस्वीर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ थी. खबरों को लेकर पंजाब में एक अलग उत्साह था और वह अपने समाचार पीस को प्रस्तुत करने के लिए नए तरीके खोजते थे. उन्हें दूसरों से अलग करने वाली बात यह थी कि वे खबरों को समझते थे और उन्हें आसान भाषा में समझाते थे. संतुलित बातचीत और समाचार रिपोर्टों के कारण उन्हें हमेशा स्मरण किया जाएगा.

Also Read: जी न्यूज में Deepak Chaurasia की पारी खत्म …

खेलकर के निधन से मीडिया जगत में शोक

वहीं सुबह खेलकर की मौत की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. खेलकर को अंतिम विदाई देने के लिए उनके दोस्त और सहकर्मी उनके आवास पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने खेलकर के परिवार वालों को सांत्वना दी. उनके खास मित्रों में से एक शुमार आशीष बताते हैं कि, “वह उनसे कहते थे कि, एक ऐसा ब्रांड बनाऊंगा कि दुनिया याद रखेगी. अचानक आज उनके दुनिया से जाने की खबर से सन्न हूं. वह देखने में इतने फिट थे कि उनकी फिटनेस की हमलोग मिसाल देते थे. उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और वे हमसे दूर हो गए. वे हमेशा हमारे बीच मे रहेंगे, अपनी दमदार रिपोर्टिंग और शानदार व्यक्तित्व की वजह से. पंकज जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.” उन्हें हमेशा स्मरण किया जाएगा.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More