मुसीबत में ‘आज तक’ और श्वेता सिंह !
‘आज तक’ न्यूज चैनल की एंकर श्वेता सिंह मुश्किल में है। भारतीय सेना को अपमानित करने को लेकर श्वेता सिंह को लीगल नोटिस भेजा गया है। दरअसल गलवान घाटी में भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद श्वेता सिंह ने रिपोर्टिंग के दौरान रोहित सरदाना के साथ बातचीत में सरकार का बचाव करते हुए भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी।
दिल्ली के दीवान एडवोक्ट्स नामक एक लीगल संस्थान के एडवोकेट्स चंगेज खान और नरेंद्र सिंह द्वारा यह नोटिस एंकर व चैनल को दिया गया है।
Video हुआ था वायरल-
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एंकर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर कोसा। इस मामले को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया।
.@SwetaSinghAT तुम्हारे सूत्रों के मुताबिक 43 चीनी जवान मारे गए, तो इनको मारने का काम भारत की सेना ने किया ना कि तुम्हारे मालिक मोदी ने।#SenaSeMaafiMaangoAajTak pic.twitter.com/wvmiOitlnB
— Suraj Thakur (@SurajThakurINC) June 16, 2020
Looks like the message has gone out. Shweta Singh of Aaj tak has gone on to blame the Army. pic.twitter.com/XBuA5U4OzM
— Ashish Pradhan (@ashlypradhan) June 16, 2020
https://twitter.com/FDad2020/status/1274148715872190473?s=20
Shweta Singh blaming army & saving government?? #ChineseAgentsInIndiapic.twitter.com/KFSm7VhsTp
— Aye Himanसू ® (@4mlvodka) June 16, 2020
श्वेता सिंह ने दी सफाई-
इस मामाले में श्वेता सिंह ने अपनी सफाई पेश करते हुए वीडियो ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पूरा विडियो लगाने में डर गए? “अगर एक राजनीतिक पार्टी पेट्रोलिंग पर आरोप लगाती है तो आक्षेप सेना पर होता है” पूरी पार्टी के ट्रोल लगा दो, फ़र्क़ नहीं पड़ता। मुझे ये कहने में डर नहीं लगता कि सेना को राजनीति में घसीटना ग़लत है।’
पूरा विडियो लगाने में डर गए? “अगर एक राजनीतिक पार्टी पेट्रोलिंग पर आरोप लगाती है तो आक्षेप सेना पर होता है” पूरी पार्टी के ट्रोल लगा दो, फ़र्क़ नहीं पड़ता। मुझे ये कहने में डर नहीं लगता कि सेना को राजनीति में घसीटना ग़लत है। https://t.co/qxzc6Tw3KC pic.twitter.com/dNEZdE5Ccz
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) June 16, 2020
हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ पर आरोप लगाया गया है कि उसने भारतीय सेना के खिलाफ ‘अपमानजनक और असंवेदनशील’ टिप्पणी की है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असंवेदनशील कवरेज करने का भी आरोप लगाया गया है। इन दोनों आरोपों की लिखित शिकायत करते हुए इस समाचार चैनल के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गई है।
बता दें कि श्वेता सिंह आजतक में एग्जीक्यूटिव एडिटर पद पर कार्यरत हैं और वो चैनल के प्रोग्रामिंग विभाग का नेतृत्व करती हैं।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है न्यूज एंकर शेफाली बग्गा
यह भी पढ़ें: न्यूज एंकर की संदिग्ध हालात में मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]