महिलाओं में छिपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रयास की अनूठी पहल की जा रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बढ़ावा देने के लिए विवाहित महिलाओं के लिए एलीट क्लब की तरफ से सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। पटियाला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केवल 57 प्रतिभागी फाइनल के लिए चयनित हुई हैं।
also read : पद्मावती की रिलीज से राज्य की शांति को खतरा : सीएम योगी
‘एलीट क्लब’ अपनी पहली साल गिरह पर ‘मिसेज नॉर्थ इंडिया-2017’ का आयोजन पटियाला में कर रहा है, इसके लिए कानपुर, लखनऊ जैसे विभिन्न में हुए ऑडिशन में प्रतिभागियों को सलेक्ट किया गया है, जो आगामी 17, 18 और 19 नवम्बर को पटियाला में होने जा रहे इस ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए करीब 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था। जिसमें केवल 57 प्रतिभागी फाइनल के लिए सलेक्ट हुए।एलीट क्लब ने विजेता को मिलने वाले ताज की लांचिंग लखनऊ के एक निजी होटल में एक समारोह में की।
आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
आयोजको ने बताया कि इस क्राउन को पाने के लिए हमारे सभी प्रतिभागियों ने जी तोड़ मेहनत की है। हम इनकी कड़ी स्पर्धा के बाद ज्यूरी के सामने सबसे बेहतरीन परफार्मेंस देने वाले को ये ताज देंगे और वो बनेगी मिसेज नार्थ इंडिया 2017। कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए एलीट क्लब के अध्यक्ष गुनप्रीत कहलॉन कोहली ने बताया कि पटियाला में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
also read : ग्रीन फंड हजम कर गई केजरीवाल सरकार!
‘मिस दिवा भारत 2015’ रह चुकी लखनऊ की दिशा संधू और नैंसी घुम्न भी इस प्रतियोगिता के आयोजन का प्रमुख हिस्सा हैं। श्री कोहली ने बताया कि पिछले साल 19 नवंबर 2016 को हमने एलीट क्लब शुरू किया है और इस साल इसकी हमारी पहली सालगिरह है, जिसे भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, क्लब की शुरूआत पटियाला से हुई थी इसलिए हम पहला आयोजन यहीं से कर रहे हैं।
घरेलू कौशल के अलावा अंदर की छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे
लखनऊ, कानपुर सहित उत्तर भारत भर से 57 प्रतियोगी इसमें भाग ले रहे हैं। जो अपने घरेलू कौशल के अलावा अंदर की छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस इवेंट की ज्यूरी और ग्रूमिंग पार्टनर मिस दिशा संधू अपने स्वरूप, कम्युनिकेशन, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास निर्माण और पर्सनल स्टाइल पर प्रतिभागियों को संस्कारवान बनाएगी। इंद्रधनुष एनजीओ की संस्थापक श्रीमती नैंसी घुम्न बताया कि उत्तर भारत सौंदर्य प्रतियोगिता का यह आयोजन पटियाला में पहला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)