‘डायन भूख’ ने ली एक जान, नहीं मिली थी सैलरी

BHUKH1

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति की भूख (hunger) से मौत हो गई। नाराज परिजनों और साथी कर्मचारियों ने 1090 चौराहे पर शव रख कर प्रदर्शन किया। मृतक का नाम अशोक कुमार है और आयु चालीस साल है। मृतक अशोक अंबेडकर पार्क में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था।

बीमारी और भुखमरी के चलते अशोक की मौत हुई

विभाग की तरफ से तीन माह तक वेतन न मिलने की वजह से उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ पहुंचा। कई दिनों से खाना न मिल पाने और बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों और साथी कर्मचारियों का आरोप है कि सैलरी न मिलने के कारण बीमारी और भुखमरी के चलते अशोक की मौत हुई है। विभाग के अधिकारियों से इस संबध में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Also Read :  अखिलेश और जयंत को है बसपा सुप्रीमो की ‘हां’ का इंतजार

इतना ही नहीं, एलडीए वीसी से भी गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग कुंभकरणी नींद सोता रहा। इसका नतीजा ये निकला कि अशोक का परिवार भुखमरी की कगार पर आ खड़ा हुआ। परिवार को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया और बेहाली में जीने को मजबूर हो गया।

लगभग पचपन सौ कर्मचारियों की तैनाती है

इसके चलते नाराज परिवार और साथी कर्मचारियों ने अशोक के शव को 1090 चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम योगी के खिलाफ जाम लगाकर नारेबाजी भी की गई। पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे परिजन और साथी कर्मचारी सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। बता दें कि स्मारकों में लगभग पचपन सौ कर्मचारियों की तैनाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)