जिस पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया था सामने आई फोटो

0

पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय सीमा में घुसपैठ  किया था। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तना को खड़ेड़ दिया था। इस दौरान पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान एफ16 मार गिराया था। अब उसकी फोटोज सामने आई है। 

भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर बुधवार को हमले की नाकाम कोशिश के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठ पर झूठ बोलता आ रहा है। उसका अब एक और झूठ बेनकाब हुआ है कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में उसका कोई विमान नहीं गिराया गया है।

पाकिस्तान के उस एफ-16 लड़ाकू विमान के मलबे की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें बुधवार को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था।

f16 pakistan fighter plan

न्यूज एजेंसी ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें विमान के मलबे के पास पाकिस्तान के 7 नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के अधिकारी खड़े हैं। इंडियन एयरफोर्स के तमाम सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह मलबा उसी एफ-16 विमान का है, जिसे मार गिराया गया था और जिसका मलबा पीओके में गिरा था।

पाकिस्तान न सिर्फ अपने किसी विमान को मार गिराए जाने से इनकार कर रहा है, बल्कि उसकी सेना के प्रवक्ता ने तो यहां तक झूठ बोला कि बुधवार को एफ-16 का इस्तेमाल हुआ ही नहीं।

Also Read :  ऐसे हालातों में भी ‘शूट बूथ’ वाली भाजपा का उत्सव जारी है : अखिलेश

तस्वीर से बेशर्म पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खुल रही है। मलबा एफ-16 का ही है, इसमें किसी शक की गुंजाइश नहीं बची है। न्यूज एजेंसी ने एफ-16 के इंजन की एक फाइल तस्वीर भी शेयर की है, जो मलबे में दिख रही तस्वीर जैसी ही है। तस्वीर में दिख रहा मलबा एफ-16 के इंजन का हिस्सा है। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग सेंटर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया इमरान सरकार की तरह ही लगातार झूठ परोस रहा है।

paksitan fighter plan f16

पाकिस्तानी मीडिया में एफ-16 के मलबे को भारतीय मिग-21 का बताया जा रहा है। जबकि साफ-साफ वह एफ-16 के इंजन का हिस्सा दिख रहा है। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने 10 एफ-16 विमानों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ दिया, बल्कि एक एफ-16 को मार भी गिराया। उसका मलबा पीओके में गिरा।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अपनी ब्रीफिंग में भी बताया कि एक एफ-16 को मार गिराया गया जो पीओके में गिरा और पायलट को पैराशूट से उतरते देखा गया। पहले, पाकिस्तानी सेना और इमरान खान ने दावा किया कि भारत के 2 पायलट उसके कब्जे में हैं और एक घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा और पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 2 नहीं, बल्कि 1 पायलट उसके कब्जे में है। दरअसल, एफ-16 के पायलट को भी उन्होंने भारतीय पायलट बता दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More