अच्छा, तो ट्रेन पलटाने की थी साजिश

0

राजधानी में बीते दिन हुआ हादसा, हादसा नहीं बल्कि साजिश थी। शहर में रविवार को ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश रची गई थी। बदमाशों ने बादशाहनगर व डालीगंज स्टेशन के बीच रैदास मंदिर क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह चार बजे रेलवे ट्रैक के 77 स्लीपर्स की 308 लाइनर और पेण्ड्रोल क्लिप्स खोल दीं थीं। बड़ी बात ये है कि महज 35 मिनट में ही बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

बदमाशों ने 35 मिनट में पेण्ड्रोल क्लिप्स खोल डालीं

रात 03:25 बजे लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (12541) घटनास्थल से गुजरी थी। उस समय उसके ड्राइवर को ट्रैक में खराबी का आभास नहीं हुआ था। इसलिए माना जा रहा है कि उसके गुजरने के बाद ही बदमाशों ने 35 मिनट में पेण्ड्रोल क्लिप्स खोल डालीं। साफ जाहिर है कि यह काम कम से कम 6-7 लोगों का है।

also read : ISIS के संपर्क में था हादिया का पति: NIA

लेकिन ट्रैक की जांच करने निकले दो कर्मचारियों की सतर्क निगाहों ने इसे पकड़ लिया। तुरंत ट्रेनों का संचालन रुकवा कर ट्रैक ठीक करवाया गया। रेलवे के अधिकारियों ने आतंकी साजिश की आशंका जताई है। एटीएस की शुरुआती पड़ताल में भी बड़ी साजिश के सुराग मिले हैं। एटीएस को ट्रैक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिली है। उसके जरिए साजिशकर्ताओं को तलाशा जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने महानगर कोतवाली में रेलवे ऐक्ट की धारा 150ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

डालीगंज व बादशाहनगर स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे

पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के मुताबिक पेट्रोलमैन शिव शंकर व संजय किर्की रविवार सुबह करीब चार बजे डालीगंज व बादशाहनगर स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान रैदास मंदिर के पास ट्रैक के स्लीपर्स की 308 लाइनर और पेण्ड्रोल क्लिप्स खुली मिलीं। उन्होंने इसकी जानकारी बादशाहनगर और डालीगंज के स्टेशन मास्टर को दी। इस बीच कैफियात एक्सप्रेस (12226) लखनऊ जंक्शन से सुबह 04:05 बजे चलकर डालीगंज पहुंच चुकी थी। स्टेशन मास्टर ने उसे वहीं रोक लिया। बादशाहनगर में कृषक एक्सप्रेस (15007) रोक दी गई।

also read : BDAY SPECIAL : अगरकर के हैं ये कमाल के रिकार्ड

अफसरों ने कृषक एक्सप्रेस से आ रहे जीएम राजीव अग्रवाल को भी इसकी जानकारी दी। जीएम ट्रेन से उतरकर सीधे मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने कई अफसरों के साथ मौका मुआयना किया। करीब सवा घंटे बाद 30 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेन संचालन को अनुमति दी गई। ट्रैक पूरी तरह ठीक कर सुबह सात बजे ट्रेन संचालन सामान्य कर दिया गया।

अब इन पेट्रोलमैनों को रेल सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा

पेट्रोलमैनों को किया सम्मानित : जीएम राजीव अग्रवाल ने मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले व कैफियात एक्सप्रेस का हादसा बचाने वाले पेट्रोलमैन शिव शंकर व संजय किर्की को मौके पर ही पुरस्कृत किया। उन्होंने दोनों संरक्षा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि दी है। अब इन पेट्रोलमैनों को रेल सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा।

एटीएस को मिले साजिश के सुराग

आईजी एटीएस असीम अरुण का कहना है कि शुरुआती पड़ताल में साजिश के सुराग मिले हैं। क्लिप मौके पर ही झाड़ियों में मिली हैं। अगर किसी ने चुराने की नीयत से ऐसा किया होता तो वह उन्हें साथ ले जाता। जहां क्लिप मिली हैं वहां आसपास कई सीसीटीवी लगे हुए हैं। एक सीसीटीवी की फुटेज मिल गई है। बाकी की फुटेज भी जुटाई जा रही है।राजीव अग्रवाल, जीएम (एनईआर) ने बचाया कि यह आतंकी साजिश लग रही है। एक साथ 308 लाइनर व पेण्ड्रोल क्लिप्स खोलना आसान नहीं है। अब पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More