फैंस के बीच घिर गईं हिना, युवक ने खींचे बाल
बिग बॉस 11 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेट हुए हैं लेकिन इस बार ऑनलाइन वोटिंग बंद थी। इस बार चारों नॉमिनेटेड सदस्यों को मुंबई के एक मॉल में जाकर वोटिंग के लिए अपील करनी थी।
सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में एक हैं शिल्पा
यूं तो शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक हैं लेकिन वह जब मॉल में गई तो अपने फैन्स की भीड़ को देखकर चौंक गईं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक विडियो में दिखता है कि चारों तरफ शिल्पा-शिल्पा पुकारते हुए फैन्स की संख्या को देखकर शिल्पा हैरत में थीं।विकास गुप्ता चैनल के प्रड्यूसर हैं लेकिन उन्हें उनके चेहरे से बहुत कम लोग जानते थे। शो में ाने तके बाद विकास गुप्ता ने जिस तरह से गेम खेला और अपने दिमाग से जिस तरह टास्क जीते, उनके फैन्स बनते चले गए। मॉल में विकास के फैन्स की भी अच्छी संख्या थी।
Also Read : 26 जनवरी को ‘यहां’ रिलीज होगी ‘पाकिस्तान में जय श्रीराम’
मिलने को बेकरार नजर आए शिल्पा के फैंस
हिना खान को घर-घर में टीवी की एक प्यारी सी बहू के रूप में पहचाना जाता है। खतरों के खिलाड़ी और फिर बिग बॉस के बाद तो उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है, इसका अंदाजा तो उनको वोट करने के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर ही लगा जा सकता है।इस बार पब्लिक के पास जाकर अपने लिए वोट मांगने की प्रक्रिया में हिना, लव, विकास और शिल्पा को एक पिंजरे के अंदर बंद किया गया था। उन्हें वहीं से अपने लिए वोट्स की अपील करनी थी। इस बीच लव के फैन्स भी उनसे मिलने के लिए बेताब नजर आए।
फैंस ने हिना खान के खींचे बाल
फैन्स की भीड़ के बीच जब शिल्पा, हिना, लव और विकास को पिंजरे तक ले जाया जा रहा था तभी तमाम सुरक्षा के बावजूद एक फैन ने हिना खान के बाल खींच दिए।बाल खिंचते ही हिना जोर से चिल्लाईं। सिक्यॉरिटी ने तुरंत हालात काबू में किए। बाद में पता चला कि जिस फैन ने हिना खान के बाल खींचे थे उसके हाथ में शिल्पा का पोस्टर था।
इस घटना के बाद एक और तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। इसमें पिंजरे के अंदर विकास और हिना एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। हिना इस मिसबिहेवियर के बाद घबरा गई थीं, इसलिए विकास उनका हाथ पकड़े हुए नजर आए। घर के अंदर तमाम झगड़ों के बाद भी विकास के इस स्वीट जेस्चर की बहुत तारीफ हो रही है।
(नवभारत टाइम्स)