नेपाल में पीएम की शपथ के दूसरे दिन से उठने लगे सरकार पर सवाल
के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद नेपाल की नयी सरकार के भविष्य पर सवाल उठने लगा है क्योंकि सहयोगी सीपीएन-माओइस्ट सेंटर से किसी भी मंत्री को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है। संसद में तीसरी बड़ी पार्टी सीपीएन माओवादी के समर्थन से सरकार का गठन हुआ लेकिन कल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोई भी माओवादी नेता मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बना। ओली ने कल दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए
सीपीएन माओइस्ट सेंटर के करीबी सूत्र के मुताबिक ओली की ओर से माओवादी नेताओं द्वारा उपप्रधानमंत्री पद की मांग को ठुकरा दिए जाने के कारण सीपीएन (एम) के नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए।
also read : ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?
सीपीएन माओइस्ट सेंटर के करीबी सूत्र के मुताबिक ओली की ओर से माओवादी नेताओं द्वारा उपप्रधानमंत्री पद की मांग को ठुकरा दिए जाने के कारण सीपीएन (एम) के नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आए।
कुछ दिनों में माओवादी नेता कैबिनेट में शामिल होंगे
पता चला है कि सीपीएन-यूएमएल के महासचिव ईश्वर पोखरेल नये मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री का पद चाहते हैं।ओली को उनके चीनी समर्थक रूख के लिए जाना जाता है। इससे पहले वह 11 अक्तूबर 2015 से तीन अगस्त 2016 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। हालांकि, नव नियुक्त मंत्री लल बबुआ पंडित ने दावा किया कि कुछ दिनों में माओवादी नेता कैबिनेट में शामिल होंगे।
NEWS18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)