रची जा रही ”टाइगर” की मौत की साजिश
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रयुक्त हथियार से होगी सलमान की हत्या ...
14 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग ने हर किसी को चौंका दिया था, वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए जांच में जुटी हुई है. कई सारे आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, वहीं इस मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार लॉरेंस विश्नोई गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गयी है. साथ ही इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है कि, यह हमला बस दहशत भर के लिए नहीं था बल्कि सिद्धू मूसेवाला जैसा हत्याकांड दोहराने का था और इस बार लॉरेंस का शिकार थे सलमान खान.
25 लाख थी सलमान खान की हत्या की सुपारी
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने दायर की गयी चार्जशीट में खुलासा किया है कि, सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. आरोपी तुर्की निर्मित जिगाना पिस्टल AK 47, AK 92 और M 16 हथियारों को पाकिस्तान से खरीदने की तैयारी में थे. जिगाना वही हथियार था जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मार डाला गया था. आरोपी इन्हीं हथियारों का उपयोग कर बॉलीवुड अभिनेता सलमान की हत्या करना चाहते थे.
सलमान की हर हरकत पर रखी जा रही थी नजर
इसके अलावा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि, सलमान की हत्या की साजिश अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच तैयार की गयी थी, पुलिस ने बताया है कि, इस साजिश में करीब 60 से 70 लोगों को शामिल किया गया था. जो हर समय सलमान खान के ऊपर नजर रखते थे. वही जांच में पुलिस को मालूम हुआ है कि, यह सभी मुंबई में सलमान के घर, उनका पनवेल का फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में सलमान की हर मूवमेंट की खबर रख रहे थे.
Also Read: क्या हमारा कानून देता है दूसरी शादी की इजाजत, अगर नहीं तो कैसे खुले घूम रहे है अरमान ?
चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि, आरोपियों ने सलमान को मारने के लिए 18 साल से कम उम्र के लड़कों को बुलाया था. सभी शूटर अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार के आदेश का इंतजार कर रहे थे. वे आदेश मिलते ही सलमान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से आए सभी नवीनतम हथियारों का उपयोग करेंगे. ये सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे हुए थे. 4 जून को सलमान का भी बयान पुलिस ने दर्ज किया था. जिसमें अरबाज खान का बयान चार पन्नों में था, जबकि सलमान खान का बयान नौ पन्नों में था।. सलमान ने पुलिस को बताया कि, घटना वाली रात उनके घर पर एक पार्टी हुई थी, इसलिए वे देर से सो गए और सुबह गोलियों की आवाज सुनकर उठ गए.