अगर ये हैं …आपके पासवर्ड तो तुरंत बदल दें
इंटरनेट पासवर्ड सिक्यॉरिटी और डाटा सेफ्टी के लिए काम करने वाली कंपनी स्प्लैशडाटा (SplashData) ने हर साल की तरह अब इस बार साल 2017 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। ये वे कॉमन पासवर्ड हैं जिनके हैक होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है।
2016 में भी खराब पासवर्ड की लिस्ट में यह टॉप पर था
आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट में शामिल टॉप 10 पासवर्ड पर, जिन्हें अगर आपने भी रखा है तो आपको इसे तुरंत बदल देना चाहिए।123456 पासवर्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। 2016 में भी खराब पासवर्ड की लिस्ट में यह टॉप पर था।123456 पासवर्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। 2016 में भी खराब पासवर्ड की लिस्ट में यह टॉप पर था।
also read : अब महिला कैदी कर सकेंगी वीडियो कॉलिंग
12345678 भी काफी आसान और हैकर्स के लिए सुविधाजनक पासवर्ड है। पिछले बार यह लिस्ट में 4 नंबर पर था।कंप्यूटर कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट भी साल 2017 में इस्तेमाल किए गए कमजोर पासवर्ड भी लिस्ट शामिल रहा।12345 पासवर्ड लिस्ट में 5वें नंबर पर है।
यह लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ है
123456789 पर भी हैक होने का खतरा बहुत ज्यादा है। इस लिस्ट में 6 नंबर पर है।letmein नया पासवर्ड है जो इस खतरनाक पासवर्ड की लिस्ट में शामिल हुआ है।1234567 पासवर्ड 8वें स्थान पर है।football पासवर्ड भी खतरे की घंटी है, अगर आपने रखा है तो तुरंत बदल लें।iloveyou को भी काफी खराब पासवर्ड माना गया है, यह लिस्ट में 10वें नंबर पर है। बता दें कि यह लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ है।
(साभार-एनबीटी)