इस Bhojpuri अभिनेत्री पर 24 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
फिल्म में पैसा लगाने के नाम पर ठगी करने तथा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप
Bhojpuri: फिल्मोंं में पैसा लगाने के नाम पर भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता व वाराणसी निवासी उसके सहयोगी के खिलाफ 24 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधडी तथा रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में मेरठ पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सहयोगी संग मिलकर की ठगी
पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण को लेकर योगेश कुमार ने सिंह ने एफआईआर दर्ज करायी है. भुक्तभोगी का आरोप है कि उसके दोस्त योगेंद्र कुमार ने साल 2017 में उसे वाराणसी के संगम अपार्टमेंट निवासी शत्रुुुध्न तहसीलदार सिंह से मिलवाया था. बागपत रोड स्थित विद्या कालेज के पास उनकी मुलाकात हुई थी. आरोपित तहसीलदार सिंह ने बताया कि उसका और भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ताा का Emperor Media नामक एक प्रोडक्शपन हाउस है. उसने बताया कि लोगों का पैसा वह फिल्मों में लगाते हैं. इसके बाद दोगुना या तिगुना पैसा करके फाइनेंशियल स्कीम की तरह लोगों को लौटा दिया जाता है. आरोपित ने उसे लखनऊ में अभिनेत्री अनारा गुप्ता से मिलवाया भी था.
Also Read: Bollywood: पलायन कर मुंबई आया था बॉलीवुड का यह मशहूर अभिनेता
बातों में उलझाकर जाल में फंसाया
आरोपित की बातों पर विश्वास करके उसने पैसा लगाने का प्रस्ताव मान लिया और उसने दो बार में 30 लाख रुपये उन्हें दे दिये. कुछ माह बाद आरोपितों ने 5 लाख 40 हजार रुपये लौटा दिये. इसके बाद आरोपितों से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ. बडी मशक्कत के बाद शत्रुध्न से संपर्क हुआ तो उसने पैसे की मांग की. बताते हैं कि पैसा वापस करना तो दूर उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्दा ही आरोपितों से पूछताछ की जायेगी.