अटल बिहारी बाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की होगी स्थापना

0

पांच राज्यों की विधान सभा चुनाव रुझानों के बीच मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोकभवन  में कैबिनेट (Cabinet) बैठक हुई। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा  ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में आगरा, मथुरा, वाराणसी प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेलीकाप्टर सेवा संचालन के लिए भूमि आवंटन और हरदोई में 220 केवी बिजली उपकेंद्र के निर्माण और रामपुर में 765/400/220 केवी उपकेंद्र के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया है।

भर्ती प्रक्रिया में संशोधन प्रस्ताव पर मोहर लगा दी गई है

साथ ही नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति के तहत 550 मेगावार क्षमता के लिए 9 विकासकर्ताओं का चयन हुआ है। विकासकर्ताओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट देने का प्रस्ताव पास।इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के अंत्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु चीनी का क्रय रिवर्स ऑक्शन की प्रक्रिया से किए जाने के संबंध में प्रस्ताव और यूपी में हेल्थ वर्क्स की भर्ती प्रक्रिया में संशोधन प्रस्ताव पर मोहर लगा दी गई है।

Also Read :  राजभर : कांग्रेस ने हार से सीख ली और मेहनत की..असर सामने है

अब एनम भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट हुई। अब से उत्तर प्रदेश में सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों का संचालन राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय से किए जाने का फैसला लिय गया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री की यादों को संरक्षित करने के लिए अटल बिहारी बाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने का फैसला लिया गया।

मोटर नियमवाली में संशोधन का प्रस्ताव पास

साथ ही सभी मेडिकल-डेंटल कालेज का संचालन अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यायल से ही किया जाएगा। इतना ही नहीं बैठक में लखनऊ के बलरामपुर जिले में केजीएमयू का सेटेलाइट कैम्पस बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है। साथ ही शीरा नियंत्रण बिल 2018 में संशोधन का प्रस्ताव और स्कूल वैन और स्कूल बसों के लिए मोटर नियमवाली में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया।

साथ ही जीपीएस सिस्टम लगाने, वाहन पार्किंग स्थल पर कैमरे लगने, ड्राइवरों के आई टेस्टिंग, ओवर लोडिंग रिगुलेशन के लिए संशोधन किया। आमजन को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त वातावरण सुलभ कराने के दृष्टिगत फिरोजाबाद नगर निगम में सीवरेज योजना के लिए जेएनयूआरएम कार्यक्रम के तहत में 20280.68 लाख रुपए के व्यय प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृति दी। साथ ही कई प्रस्तावों को पास किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More