झगड़े की सूचना पर पहुंचे दरोगा के सीने में मामा ने घोंपा चाकू, हालत गंभीर
समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस विभाग के एक सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) के सीने में आरोपियों के मामा ने चाकू घोंप दिया। सिटी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे।
झगड़ा की सूचना पर सिपाही के साथ पहुंचे दरोगा
सिटी थाना के SHO संदीप कुमार के मुताबिक, शनिवार सुबह सात बजे कंट्रोल रूम को कालूपुर में झगड़ा होने और एक व्यक्ति के पीटे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सिपाही के साथ सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, जहां तीन भाइयों का झगड़ा हो रहा था, जिनमें दो भाई मिलकर एक भाई की पिटाई कर रहे थे। उन्होंने तीनों को अलग-अलग किया और थाने चलने को कहा।
इसी बीच घर के अंदर से एक युवक और निकला, जो कि गुड़मंडी निवासी नरेंद्र बताया गया है। वह झगड़ा करने वाले युवकों का मामा लगता है। उसने दरोगा महेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू सीने के पास उनकी वर्दी को फाड़ते हुए अंदर तक घुस गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। साथी सिपाही जब तक कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी भाग निकला। सिपाही से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल दरोगा को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चाकू ने दरोगा के फेफड़े को अंदर तक चीरा
चिकित्सकों ने बताया कि एमआरआइ की जांच के अनुसार, चाकू ने फेफड़े को अंदर तक चीर दिया है, जिससे फेफड़े में हवा भर गई है। उनकी ऑपरेशन की तैयारी की जा रही हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई चार टीमें
वहीं इस मामले में सोनीपत पुलिस अधीक्षक (एसपी) जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोनीपत के साथ ही हरियाणा के सभी जिलों में नाकाबंदी लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस को आरोपी की फोटो भेजकर मदद मांगी गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें: सिपाही ने उड़ाई कानून के नियमों की धज्जियां, युवक को मारी गोली; गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप