उस्मानिया यूनिवर्सिटी में छात्र की खुदकुशी पर बवाल, 22 गिरफ्तार

0

तेलंगाना में उस्मानिया विश्वविद्यालय के 21 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट छात्र ई मुरली की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार शाम इस मामले को लेकर कैंपस में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 22 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से 9 छात्रों को सोमवार को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया, वहीं अन्य छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बवाल के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और कई सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया। यह उपद्रव करीब 12 घंटे तक चलता रहा। छात्रों ने यूनिवर्सिटी में कई फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। यहां तक कि इन छात्रों ने मुरली के शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं होने दिया।

छात्रों पर लाठीचार्ज

जांच से जुड़े अधिकारी अशोक रेड्डी ने बताया, ‘हिंसा के दौरान छात्र छात्रावास की छत पर चढ़ गए और हमारे अधिकारियों पर कुर्सियां और टेबल फेंकने लगे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए। जब स्थिति अनियंत्रित होने लगी तो हमने छात्रावास के अंदर जाने का फैसला किया। कुछ छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया।’ किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा कड़ी कर दी है। तेलंगाना अनइंप्लॉइड जॉइंट ऐक्शन कमिटी के बंद को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने क्लास सस्पेंड कर दिया है और प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी है।

also read : ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें

गौरतलब है कि मुरली ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे नौकरी न मिलना कारण माना जा रहा है। मुरली मनेरू हॉस्टल में रहता था, जहां से वह शनिवार रात से लापता था। जब उसके दोस्तों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो उसका शव रविवार को हॉस्टल के बाथरूम में लटकता पाया गया था। विश्वविद्यालय की जॉइंट ऐक्शन कमिटी के अध्यक्ष मानवता रॉय ने कहा कि उन्हें शक है कि छात्र ने जान बेरोजगारी के कारण दी।

मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया है

तेलंगाना सरकार ने नौकरियां निकालने में देरी की है जिसकी वजह से तनाव के चलते छात्र ने खुदकुशी की। उन्होंने राज्य सरकार से परिवार के लिए 50 लाख रुपये की मदद की मांग भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक नोट मिला, जिसमें मुरली ने लिखा था कि वह अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकता। उसने लिखा, ‘परीक्षाएं आने वाली हैं और मुझे डर है कि मैं फेल हो जाऊंगा। मैं परीक्षाओं में कभी फेल नहीं होना चाहता। इसलिए मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया है।’ आगे नोट में उसने अपने भाई से मां को न छोड़ने और उनका ध्यान रखने के लिए कहा।

(साभार – एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More